Trendy Back Blouse Design for Karwa Chauth Saree: करवा चौथ के लिए अगर हैवी के बजाए सिंपल साड़ी पहनने के विचार है, तो ब्लाउज के बैक में बनवाएं ये ट्रेंडी डिजाइन। इन डिजाइन से सिंपल साड़ी भी लगेगी शानदार।
Latest Back Blouse Design: करवा चौथ पर हर महिला चाहती है, कि वो बहुत खास और खूबसूरत लगे। इस दिन महिलाएं सज-धज कर तैयार होती हैं, साथ ही सोलह श्रृंगार भी करती हैं। चूड़ी, बिंदी, आलता, मेहंदी से लेकर ज्वेलरी और साड़ी सब कुछ महिलाओं का ध्यान खींच लेती है। ऐसे में अगर आप हैवी साड़ी नहीं पहन रही हैं और सो रही हैं कि इस बार सिंपल साड़ी पहनें तो आपकी सिंपल साड़ी भी स्टाइलिश और क्लासी लग सकती है। इसके लिए आपको करना कुछ नहीं बस ब्लाउज के बैक में बनवाएं ये डिजाइन और देखें अपना जलवा, कैसे हर नजर आपको निहारेगी। आपके सिंपल साड़ी को ट्रेंडी लुक देने के लिए यहां हम डोरी, लेस, कीहोल और क्रिस क्रॉस समेत कई सारे पैटर्न लाए है।
डोरी वाली डीप चौकोर गला

ब्लाउज के इस डिजाइन के बैक में डीप चौकोर गला है और आप चाहें तो शोल्डर से फिसले न इसके लिए पतली डोरी और लटकन भी लगा सकती हैं। ब्लाउज में सेम फैब्रिक की पतली डोरिया ग्रेसफुल लुक देती है। ब्लाउज बैक में ये डिजाइन न सिर्फ साड़ी को स्टाइलिश लुक देता है, बल्कि बैक का ये डिजाइन बैक साइड को बहुत अट्रैक्टिव और क्लासी लुक देता है।
इसे भी पढ़ें- Sleeveless Blouse Designs: 90% लेडीज के वार्डरोब में जरूरी ये 7 स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन
लेस और डोरी के साथ की होल डिजाइन

लेस और डोरी वाली ब्लाउज के साथ आजकल बैक में की होल ब्लाउज भी काफी चलन में है। सिंपल बैक बनवाने से बढ़िया है, इस तरह की-होल डिजाइन बनवा लें। आप चाहें तो बटन के बजाए हूक भी लगवा सकती हैं, जो इसे और ग्लैमरस लुक देगा। फेस्टीव फील के लिए आप की-होल के साइड में साड़ी का मैचिंग लेस भी लगा सकती हैं। की होल डिजाइन जॉर्जेट, शिफॉन, नेट और पतली फैब्रिक वाली साड़ी के साथ बहुत खूबसूरत लगता है। करवा चौथ के रेड साड़ी के लिए आपको ये डिजाइन ब्लाउज के बैक में जरूर बनवाना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- न फिटिंग की टेंशन और न ही एक्सट्रा खर्चा, 66% से 82% तक की छूट में खरीदें 3 फैंसी ब्लाउज डिजाइन
ट्राएंगल शेप बैक विद डोरी

ब्लाउज के बैक में इस तरह ट्राएंगल शेप का कट भी काफी पसंद किया जा रहा है। ये ट्रेंडी डिजाइन आपके साड़ी की सुंदरता में चार चांद लगा देगी। आप चाहें तो इसमें डोरी और लटकन भी लगवा सकती हैं, जिससे ये फिटिंग के साथ साथ स्टाइलिश लगे।
क्रिस क्रॉस डोरी वाली बैक डिजाइन

अगर आपको फैशनेबल और स्टाइलिश लुक चाहिए तो इस तरह के क्रिस क्रॉस पैटर्न वाली डोरी ब्लाउज आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है। बैक साइड में पतली डोरियां क्रिस-क्रॉस स्टाइल में बांध कर सिंपल साड़ी को भी ग्लैमरस बना सकती हैं।
