Rose Day पर मिलें गुलाब को अगले दिन फेंके नहीं, बना लें होममेड गुलाब जल

Published : Feb 07, 2025, 10:14 AM ISTUpdated : Feb 07, 2025, 10:18 AM IST
How-to-make-homemade-gulab-jal

सार

रोज़ डे के गुलाब सूख गए? कोई बात नहीं! घर पर ही बनाएं शुद्ध गुलाब जल और पाएं खूबसूरत त्वचा। टोनर, फेस पैक और भी बहुत कुछ!

लाइफस्टाइल डेस्क: वेलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी से हो गई है और पहला दिन रोज डे होता है। रोज डे के दिन पार्टनर एक दूसरे को रोज देते हैं। दोस्त भी अपनी दोस्ती को मजबूत करने के लिए पीले रंग का गुलाब देते हैं। इसी तरह से हर रोज का अलग साइनिफिकेंस होता है। लेकिन रोज डे के अगले दिन ही यह गुलाब सूखने लगते हैं। ऐसे में ना चाहते हुए भी हमें इसे फेंकना पड़ता है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप रोज डे पर मिले गुलाब से घर पर ही इन्फ्यूज्ड रोज वॉटर बना सकते हैं और इसका इस्तेमाल टोनर, फेस पैक और स्किन को हाइड्रेट करने के लिए कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा गुलाब जल बनाने का तरीका (rose water method viral on Instagram)

इंस्टाग्राम पर foodielalita नाम से बने पेज पर गुलाब जल बनाने का तरीका शेयर किया गया है, जिसमें आप ताजी गुलाब की पत्तियों से रोज वॉटर बना सकते हैं। इसके लिए आपको चाहिए -

ताजा गुलाब की पत्तियां- एक कप

पानी- दो कप

बर्फ के टुकड़े

 

 

ऐसे बनाएं होममेड गुलाब जल (How to make homemade rose water)

गुलाब जल बनाने के लिए सबसे पहले गुलाब की पंखुड़ियां को निकालकर इसे साफ पानी से धो लें। फिर एक बड़े बर्तन में गुलाब की पंखुड़ियां और पानी डालें। बर्तन के बीच में एक स्टील या कांच की कटोरी रखें। बर्तन का ढक्कन उल्टा रखकर उसके ऊपर बर्फ डालें और ढक्कन पर बने छेद को आटे से कवर कर दें। अब गैस को धीमी आंच पर 20-30 मिनट तक पकाएं। आपको कटोरी में एकदम शुद्ध गुलाब जल मिल जाएगा, इसे निकालकर किसी कांच की बोतल में भरें। डिस्टिल्ड मेथड से बना गुलाब जल ज्यादा समय तक टिकता है।

ये भी पढे़ं- Rose day पर दें मीठा सरप्राइज! गुलाब की पंखुड़ियों से बनाएं 5 स्वीट डेजर्ट

गुलाब जल के फायदे (Benefits of rose water)

होममेड गुलाब जल त्वचा को टोन करता है और ताजगी देता है। आंखों की जलन दूर करता है। चेहरे पर ग्लो लाने के लिए आप इसे टोनर के रूप में यूज कर सकते हैं। इसके अलावा बालों पर लगाकार बालों की चमक भी बढ़ाई जा सकती है।

और पढ़ें- Rose Day पर GF को दें सरप्राइज ! घूमें दिल्ली NCR के पास स्थित ये 5 जगहें

 

PREV

Recommended Stories

कड़ाके की ठंड में भूल जाएंगे हीटर, इन ट्रिक्स से मिनटों में गर्म होगा कमरा, बिल आएगी ज़ीरो
2025 में ये 30+ बेबी नेम रहें बेहद पॉपुलर, देखें लिस्ट और जानें इनका अर्थ