
Rose Day Special: मोहब्बत के महीने के साथ प्यारे भरे वेलेंटडाइन डे वीक ( Valentine's Day Week) की शुरुआत भी हो रही है। पहला दिन रोज डे (Rose Day) के तौर पर मनाया जाता है। ऐसे में आप भी पार्टनर संग घूमने की सोच रहे हैं और दिल्ली एनसीआर के आसपास रहते हैं तो फिक्र करने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है। दरअसल, हम आज आपके लिए दिल्ली NCR के पास उन 5 लोकेशन लाये हैं जहां पर लविंग वन के साथ क्वालिटी टाइम (5 Romantic getaways near Delhi NCR for Rose Day) बिता सकते हैं। तो चलिए जानते हैं उन जगहों के बारे में।
नीमराना किला और पैलेस पार्टनर के साथ एक्सप्लोर करने के लिए बिल्कुल बेस्ट जगह है। यहां पर लग्जरी एक्सपीरिंयस का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा यहां स्थित किले से सनसेट का शानदार नजारा दिखता है जो रोज डे और भी ज्यादा खास बना देगा। आप पास में स्थित बाला किला और बावड़ी भी जा सकते हैं। नीमराना किला-पैलेस दिल्ली जयपुर हाईवे, 122वां माइलस्टोन, नीमराना किला रोड, राजस्थान में स्थित है। एनसीआर से ये मात्र 115 किलोमीटर दूर हैं। आप यहां केवल दो घंटे में पहुंच सकते हैं।
पहली बार वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट कर रहे हैं तो भीड़भाड़ वाली जगह आने की बजाय ल्तानपुर पक्षी अभयारण्य जायें। ये गुड़गांव में स्थित है। यहां पर नेचर और झील का आनंद एक साथ उठा सकते हैं। यहां पर भीड़ भी दूसरी जगहों के मुकाबले कम रहती है। खास बात है ये दिल्ली से केवल 40 किलोमीटर दूर है। यहां आने ज्यादा से ज्यादा 90 मिनट का समय लगेगा।
हरियाणा के करनाल में स्थित नूर महल राजपूती और मुगल कालीन शैली का अद्भुत नमूना है। यहां पर 125 लग्जरी कमरे हैं। इसके अलावा डाइनिगं रूम, गार्डन भी काफी अच्छे हैं। वेलेंटाइन डे के मौके पर यहां कपल्स के लिए कई इवेंट भी होते हैं। जिनका मजा उठाया जा सकता है। दिल्ली ये नूर महल की दूर 120 किलोमीटर है। जहां आप केवल दो घंटे 25 मिनट में पहुंच सकते हैं।
रेस्टोरेंट और पब्लिक प्लेस से हटकर कहीं जाना चाहते हैं तो क्यों न धार्मिक डेस्टिनेशन एक्सप्लोर किया जाये। आप रोज डे पर गढ़मुक्तेश्वर जा सकते हैं। ये जगह दिल्ली से मात्र 110 किलोमीटर की दूरी पर है। खास बात है, यहां पर स्थित नदियों में डॉल्फिन्स का शानदार व्यू दिखता है।
कैंप वाइल्ड अरावली पहाड़ियों के पास स्थित है। कपल्स एंडवेंचर का मज उठाने के लिए ये डेस्टिनेशन बिल्कुल परफेक्ट है। यहां पर रैपलिंग, ट्रैकिंग के अलावा पक्षियों की 70 प्रजातियों को निहार सकते हैं। हरियाणा के फरीदाबाद शहर में धौज रोड स्थित सेलाखारी में पड़ना वाले कैंप वाइल्ड पहुंचने में मात्र एक घंटा लगेगा। दिल्ली से इसकी दूरी केवल 45 किलोमीटर है।
ये भी पढ़ें- Rose day पर दें मीठा सरप्राइज! गुलाब की पंखुड़ियों से बनाएं 5 स्वीट डेजर्ट
ये भी पढ़ें- हेल्दी+टेस्टी: घर पर बनाएं जान्हवी कपूर का फेवरेट मूंग दाल चीला रेसिपी