Beauty Tips: चेहरे पर चमक लाने के लिए हम जो भी कर सकते हैं, करने की कोशिश करते हैं, फिर चाहे वो केमिकल वाले ब्यूटी और स्किन केयर प्रोडक्ट ही क्यों न हों। आजकल, जहां हर कोई अपनी स्किन केयर पर पैसे खर्च कर रहा है, अगर हम आपको एक ऐसा प्राकृतिक नुस्खा बताएं जो लगाते ही चेहरे पर कमाल का निखार ले आए!
आज हम आपको एक ऐसे ही असरदार पत्ते यानी नीम के पत्तों से बना फेस पैक बनाने की विधि बताने जा रहे हैं, जिसे चेहरे पर लगाने से आप अपनी रूखी त्वचा को पोषण दे सकते हैं, डेड स्किन सेल्स को हटा सकते हैं और सिर्फ 10 मिनट में चमकदार त्वचा पा सकते हैं। आइए जानते हैं चेहरे पर नीम के इस्तेमाल की विधि और इसे चेहरे पर लगाने के फायदे।
चेहरे पर चमक लाने के लिए हम जो भी कर सकते हैं, करने की कोशिश करते हैं, फिर चाहे वो केमिकल वाले ब्यूटी और स्किन केयर प्रोडक्ट ही क्यों न हों। आजकल, जहां हर कोई अपनी स्किन केयर पर पैसे खर्च कर रहा है, अगर हम आपको एक ऐसा प्राकृतिक नुस्खा बताएं जो लगाते ही चेहरे पर कमाल का निखार ले आए!
ये भी पढ़ें- Valentine Day को बनाएं दो दोगुना स्पेशल ! पहाड़ों की 6 जरूर करें एक्सप्लोर
ये भी पढ़ें- अंबानी-अडानी का सीक्रेट मंत्र, 43 दिन कर लिया यह काम, तो होगी धन वर्षा
ये भी पढ़ें- घर के आगे कौआ कांव-कांव करे तो क्या होता है?