
How to get rid of color on face: 14 मार्च को होली का पर्व मनाया जा रहा है। फिजाओं में अभी से रंग और गुलाल उड़ने लगे हैं। रंगों में लोग एक दूसरे को सराबोर करते हैं। कई जगह पर लोग गुलाल की जगह पक्का रंग भी इस्तेमाल करते हैं। चेहरे पर जब ये लग जाता है तो इसे हटाना मुश्किल भरा हो जाता है। लोग ऐसे में इसे हटाने के लिए कई बार केमिकल का इस्तेमाल करते हैं या फिर जरूरत से ज्यादा स्किन को रगड़ते हैं जिससे रंग हट तो जाता है, लेकिन कई स्किन प्रॉब्लम हो जाती है। यहां पर हम आपको कुछ आसान घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जिससे न सिर्फ रंगों से छुटकारा पा सकते हैं बल्कि अपनी स्किन को भी ग्लोइंग और हेल्दी बना सकते हैं।
दो चम्मच बेसन में एक चम्मच दही और कुछ बूंदें नींबू का मिलाएं। इस पेस्ट को स्किन पर हल्के हाथों से मसाज करें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। ये प्रक्रिया दो बार अपनाएं। इससे रंग भी छूट जाएगा और स्किन भी सॉफ्ट होगा।
अगर चेहरे पर होली में पक्का रंग लग जाए तो फिर आप पहले स्किन को फेसवॉश से धो लें। इसके बाद एक चम्मच चीनी में आधा नींबू निचोड़कर स्क्रब तैयार करें। इसे धीरे-धीरे स्किन पर रगड़ें और फिर धो लें। यह बचे हुए रंग को हटाने काम करेगा। साथ ही स्किन की टैनिंग दूर होगी और डेड स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद करेगा।
एक चम्मच ताजा एलोवेरा जेल में आधा चम्मच शहद मिलाएं। इसे स्किन पर लगाकर 10-15 मिनट तक छोड़ दें, फिर हल्के हाथों से मसाज करते हुए साफ करें। यह उपाय स्किन से होली के जिद्दी रंगों को हटाने के साथ उसे हाइड्रेट भी करेगा।
चावल के आटे को पानी के साथ हल्का उबालकर एक पेस्ट तैयार कर लें। इसमें नींबू का रस और एक विटामिन ई कैप्सूल मिलाएं। इसे स्किन पर लगाए और 5 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर हल्के हाथों से मसाज करें। रंग चावल के पेस्ट के साथ बाहर निकल जाएगा। स्किन ग्लोइंग नजर आएगा।