पीढ़ियों तक साथ निभाने वाले बर्तन, बस सही देखभाल जरूरी
किचन में इस्तेमाल होने वाले कास्ट आयरन के पैन, तवा और कढ़ाही सिर्फ बर्तन नहीं होते, बल्कि सालों-साल साथ निभाने वाली चीजें होती हैं। सही तरीके से देखभाल की जाए तो ये एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक चल सकते हैं। लेकिन थोड़ी सी लापरवाही इन्हें जंग लगा सकती है, जिससे न खाना सही बनता है और न ही सेहत के लिहाज से ये सुरक्षित रहते हैं।
अच्छी बात यह है कि कास्ट आयरन पर लगी जंग को हटाना मुश्किल नहीं है। इसके लिए न महंगे केमिकल चाहिए और न ही कोई खास उपकरण। घर में मौजूद कुछ चीजों से ही ये काम आसानी से हो सकता है।