बिना मेकअप भी पाएं खूबसूरत होंठ, नेचुरल पिंक लिप्स के 5 शानदार टिप्स

Published : Jan 16, 2026, 03:58 PM IST

Dark Lips Home Remedies: अगर आपके होंठ काले, सूखे या बेजान हो गए हैं, तो ये 5 आसान घरेलू नुस्खे आपकी मदद कर सकते हैं। रेगुलर स्क्रबिंग, मॉइस्चराइजिंग और हेल्दी डाइट से आपके होंठों का नेचुरल रंग और चमक वापस आ सकती है।

PREV
15
रेगुलर स्क्रबिंग से होंठों का रंग निखारें

डेड स्किन सेल्स जमा हो सकते हैं, जिससे होंठ काले और रूखे दिखते हैं। हफ्ते में दो बार चीनी और शहद के मिक्सचर से अपने होंठों को हल्के हाथों से स्क्रब करने से डेड स्किन हट जाती है और ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। इससे धीरे-धीरे आपके होंठों का नेचुरल गुलाबी रंग वापस आ जाता है और वे मुलायम हो जाते हैं।

25
घी या नारियल तेल से डीप मॉइस्चराइज करें

सूखे और फटे होंठों का रंग जल्दी उड़ जाता है। सोने से पहले अपने होंठों पर घी या नारियल तेल लगाएं। यह होंठों को गहराई से पोषण देता है और कालापन कम करता है। रेगुलर इस्तेमाल से होंठ हेल्दी दिखते हैं और उनमें नेचुरल चमक आती है।

35
चुकंदर और गुलाब जल से नेचुरल टिंट पाएं

अपने होंठों पर चुकंदर के रस और गुलाब जल का मिक्सचर लगाने से नेचुरल गुलाबी रंग मिलता है। यह केमिकल वाले लिप टिंट का एक सुरक्षित ऑप्शन है। इसे हर रात इस्तेमाल करने से होंठों का खोया हुआ रंग वापस आता है और वे फ्रेश दिखते हैं।

45
धूप और स्मोकिंग से बचें

सूरज की हानिकारक किरणें और स्मोकिंग होंठों के रंग को खराब कर सकते हैं। बाहर जाते समय SPF वाला लिप बाम लगाएं और स्मोकिंग से बचें। इससे आपके होंठ दोबारा काले नहीं होंगे और उनका नेचुरल गुलाबी रंग बना रहेगा।

55
पानी और पोषण से अंदर से सुधारें

पानी की कमी और पोषण की कमी से होंठों का रंग उड़ सकता है। रोजाना 8-10 गिलास पानी पिएं और अपनी डाइट में विटामिन B, आयरन और फल शामिल करें। सही पोषण से होंठ अंदर से हेल्दी होते हैं और धीरे-धीरे उनका नेचुरल रंग वापस आ जाता है।

Read more Photos on

Recommended Stories