खुद का ख्याल रखने वाली महिलाएं 40 के बाद और भी क्यों हो जाती हैं हसीन?

Published : Jan 16, 2026, 11:44 AM IST

Self Care Tips For Women Over 40: कहते हैं कि बढ़ती उम्र में सुंदरता घटने लगती है। लेकिन महिलाएं खुद का ख्याल रखें, तो वो 40 के बाद और भी ज्यादा आकर्षक लगने लगती हैं। आइए बताते हैं, इसके पीछे क्या है वजह। 

PREV
19

40 की उम्र के बाद ब्यूटी सिर्फ चेहरे तक सीमित नहीं रहती, बल्कि कॉन्फिडेंस, बैलेंस और सेल्फ एक्सेप्टेंस पर्सनालिटी में झलकती है। बिना किसी दिखावे के एक कंफर्टेबल ड्रेस पहनकर सुबह की नरम धूप बैठना, किसी भी रूप में खुद को अपनाना ही यही असली ग्लो है। जब महिलाएं खुद की देखभाल को प्रॉयरिटी देती हैं, तो उनकी खूबसूरती भीतर से बाहर तक खिल उठती है।

29

हाइड्रेटेड स्किन नेचुरल ग्लो देती है

40 के बाद स्किन पर ग्लो लाने के लिए ज्यादा खुद को हाइड्रेटेड रखें। इससे आपकी स्किन ग्लो करती नजर आएगी। रात में अच्छी नींद लें। हल्की नमी देने वाली क्रीम आपकी स्किन को नमी देती है।

39

सही शेप की आइब्रो चेहरे की खूबसूरती बढ़ाती हैं

बैलेंस और नेचुरल आइब्रो एक्सप्रेशन को और भी सुंदर बनाती हैं। हल्का फिल-इन और सेट जेल से आंखें ज्यादा खुली और स्वस्थ दिखाई देती हैं।

49

सही पोस्चर से आपकी ग्रेस बढ़ती है

सीधा खड़ा होना, कंधों को आराम देना, और गहरी सांस लेना, ये आदतें न केवल आपके शरीर की लाइन को बेहतर बनाती हैं, बल्कि आपके अंदर आत्मविश्वास भी जगती है।

59

रेगुलर हेयर ट्रिम से आपके बालों को आती है जान

समय-समय पर बाल कटवाने से आपके बाल स्प्लिट एंड्स से मुक्त हो जाते हैं और बाल हेल्दी और सुंदर दिखाई देते हैं। हल्का शैंपू, हल्का ऑयल और चौड़ी दांत वाली कंघी से आपके बाल सॉफ्ट और आपके हाथों के लिए आसानी से हैंडल हो जाते हैं।

69

नाखून में भी दिखता है क्लास

छोटे, साफ और सलीके से फाइल किए गए नाखून आपकी हाथों की खूबसूरती बढ़ाते हैं। क्यूटिकल ऑयल और हल्की पॉलिश से आपका हाथ और भी सॉफ्ट और सुंदर दिखाई देता है।

79

चमकती मुस्कान और अट्रैक्शन को बढ़ाती है

चुनिंदा ब्रश, फ्लॉस और हल्का व्हाइटनिंग से आपकी मुस्कान में चमक आ जाती है। साफ और ताजी सांस आपको और भी आत्मविश्वासी बनाने में मदद करती है

89

उम्र के साथ बदलता वर्डरोब

ऐसे कपड़े जो आपके वर्तमान शरीर पर आसानी से फिट हो जाएं, वो ही आपको ज्यादा आत्मविश्वासी दिखाते हैं। सही कपड़े का चुनाव करें।

99

शांत और बैलेंस आवाज बनाती है प्रभाव

धीमी, स्थीर और आत्मविश्वासी आवाज बातचीत को और भी इंपैक्टफुल बनाती है। सही ब्रीदिंग और आरामदायक टोन से आपकी पर्सनालिटी में चमक आ जाती है।

इसे भी पढ़ें: साड़ी में लगेंगी पावरफुल नारी, ट्राई करें रानी मुखर्जी सी 7 साड़ी डिजाइन

ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर हिना का हिट लुक, शिमरी साड़ी में सबकी नजरें ठहरीं

Read more Photos on

Recommended Stories