
How to reuse old saree fall: जब भी हम कोई नई साड़ी लेते हैं, तो उसमें फॉल पिको जरूर करवाते हैं। लेकिन जब साड़ी पुरानी हो जाती है और हमें इसे किसी को देना पड़ता है, तो इसकी फॉल को आप निकाल कर कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, फटी पुरानी साड़ियों की फॉल अगर अच्छी कंडीशन में है, तो आप इससे अपने घर के लिए एक खूबसूरत सी चटाई बना सकते है या कई तरीके से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको दिखाते एक वायरल वीडियो, जिसमें साड़ी की फॉल को इस्तेमाल करके खूबसूरत सी चटाई बनाई गई है।
साड़ी के फॉल को इस तरह करें रीयूज (DIY mat from saree fall)
इंस्टाग्राम पर reena_pokar नाम से बने पेज पर पुरानी साड़ियों की फॉल को रीयूज करने का तरीका शेयर किया गया है। इसमें बताया गया है कि कैसे आप साड़ी की फॉल का इस्तेमाल करके खूबसूरत सी चटाई घर के लिए बना सकते हैं। इसके लिए आपको प्लास्टिक की बोरी की जरूरत पड़ेगी और कुछ साड़ी के फॉल चाहिए होंगी।
साड़ी की फॉल को यूज करने के अन्य तरीके (Reuse old saree border ideas)