पुराने स्वेटर बचाएंगे खर्चा ! इस तरह से करें रियूज, देखें 4 शानदार हैक्स

सार

पुराने स्वेटर फेंकने की बजाय उन्हें बनाएं उपयोगी! जानिए कैसे पुराने स्वेटर से बना सकते हैं ग्लव्स, मोजे, टोपी और भी बहुत कुछ। आसान DIY तरीके अपनाएं और सर्दियों में रहें गर्म।

लाइफस्टाइल डेस्क। ठंड के मौसम में स्वेटर हर कोई पहनता है। पर कई बार होता है वुलन कपड़े फट जाते हैं या फिर फटने लगते हैं। ऐसे में अगर आप भी उन्हें फेंक देते हैं तो अब इसे बंद कर दीजिए। दरअसल,हम आपके लिये बिल्कुल आसान टिप और ट्रिक्स लेकर आये हैं। जिनकी मदद से आप पुराने स्वेटर को बड़े अच्छे से रियूज कर सकेंगे। तो चलिए जानते हैं उनके बारे में-

1) पुराने स्वेटर की स्लीव्स का इस्तेमाल

यदि स्वेटर बीच से फट गया है तो इसे फेंकने की बजाय स्वेटर की दोनों स्लीव्स निकाल लें। इसे ऐसा काटें ताकि आसपास के धागे नहीं निकलें। आप इन्हें डेलीवियर हैंड ग्लव्स और मौजे के तौर पर इस्तेमाल करें। ये सॉक्स घुटने तक कवर करेंगे। अगर जॉकिंग या फिर वॉक पर जाते हैं तो ठंड से बचाने के लिए इनका इस्तेमाल कर सकते हैं।

Latest Videos

ये भी पढ़ें- रोज़ाना एक चम्मच अदरक पाउडर से पाएं 7 अद्भुत फायदे, सेहत में करें कमाल!

2) कॉलर वाले स्वेटर का यूज

अगर आपका स्वेटर कॉलर वाला है तो ये और भी ज्यादा काम आएगा। आप कॉलर को काटते हुए मफलर बना सकते हैं। हालांकि इसे काटते हुए ध्यान रखें कि ये फटे नहीं वरना लुक खराब हो जाएगा। स्वेटर में लगी कॉलर पर सिलाई होगी लेकिन दूसरी ओर आपको सिलाई लगानी पड़ेगी।

3) पुराने स्वेटर से बनाएं कैप

पुराना स्वेटर छोटा हो गया है तो उसका फ्रंट पार्ट इस्तेमाल करते हुए घर पर टोपी बना सकते हैं। इसके लिए कोई टोपी ले लें और उससे एक साइज बड़ी शेप की टोपी काट लें। अब इसे सिलाई कर इस्तेमाल किया जा सकता हैं। ये काम टाइम टेकिंग हैं लेकिन पुराने स्वेटर को रियूज करने के लिएन परपेक्ट है।

ये भी पढ़ें- अपने बच्चे को अनजाने में चोट पहुंचा रहे हैं? ये 5 बातें भूलकर भी न करें!

4) स्वेटर से बनाएं मोजे

ठंड में मोजे पहनने के बाद भी कई लोगों के पैर ठंड रहते हैं। ऐसे में आप भी इसी समस्या से जूझते है तो जूते का सोल निकालकर उससे थोड़ा से बड़ा आकार का स्वेटर काट लें। और फिर इसे सिल लें। ऐसा करने के बाद आपको मोजे बहुत की भी जरूरत नहीं पडे़गी और पैर भी गरम रहेंगे।

ये भी पढ़ें- बेटी के सामने कहें ये बातें, जो बढ़ाएं उसकी आत्मविश्वास और अंदरूनी खूबसूरती!

Share this article
click me!

Latest Videos

Uttar Pradesh के इस हिस्से में तैयार हो रहे Amrit Bharat Stations, यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा
Bihar Assembly Election: Congress-RJD के बीच हुई बैठक, चुनाव को लेकर रहने वाली है ये रणनीति