Money Plant Summer Care Tips: 40 डिग्री में मनी प्लांट का क्या होगा हाल? जानिए 5 जादुई टिप्स जो देंगे नई जान!

Published : Jun 12, 2025, 06:52 PM IST
Evergreen indoor plants for air purification at home

सार

तेज़ धूप और गर्मी से मनी प्लांट मुरझा रहा है? जानिए 5 आसान टिप्स, कैसे रखें अपने पौधे को हरा-भरा और खुशहाल।

भीषण गर्मी का मौसम चल रहा है, कई जगहों पर तापमान 50 डिग्री के पार है तो कहीं 40 डिग्री के पार गर्मी का तापमान पहुंच गया है। ऐसे में इस गर्मी और बढ़े हुए तापमान में अगर आपने अपने घर में पौधे लगाए हैं, खासकर मनी प्लांट आपके घर में है, तो आज हम आपको गर्मी में मनीप्लांट को बचाने के उपाय बताएंगे। गर्मी के मौसम में, खासकर जब तापमान 40°C या उससे ऊपर पहुंच जाता है, तब मनी प्लांट जैसे इनडोर प्लांट्स को भी सही देखभाल की जरूरत होती है। गर्म हवाओं, तेज धूप और पानी की कमी से मनी प्लांट के पत्ते मुरझाने लगते हैं, पीले पड़ जाते हैं या झुलस जाते हैं। नीचे दिए गए 5 असरदार टिप्स से आप अपने मनी प्लांट को गर्मी में भी हरा-भरा रख सकते हैं।

मनी प्लांट को गर्मी में बचाने के 5 असरदार तरीके:

1. धूप से रखें दूर

  • तेज दोपहर की धूप मनी प्लांट को झुलसा सकती है।
  • इसे ऐसी जगह रखें जहां फिल्टर लाइट (indirect sunlight) मिले, जैसे कि नॉर्थ या ईस्ट की खिड़की।
  • यदि बालकनी में रखा है तो नेट या पर्दे से ढंक दें।
  • सुझाव: अगर पत्तों के किनारे भूरे या जले हुए दिखें, तो तुरंत प्लांट की लोकेशन बदलें।

2. सही तरीके से पानी दें

  • गर्मियों में मनी प्लांट को ज्यादा पानी की जरूरत होती है, लेकिन ओवरवॉटरिंग से बचें।
  • हर 2-3 दिन में चेक करें कि मिट्टी सूखी है या नहीं।
  • मनी प्लांट को पानी तभी दें जब मिट्टी ऊपरी सतह से सूखने लगे।
  • सुझाव: शाम के समय हल्का पानी स्प्रे करें ताकि पत्तों को ठंडक मिले।

3. स्प्रे करें गुलाबजल या मिस्टिंग वाटर

  • हफ्ते में 2 बार गुलाबजल और पानी मिलाकर पत्तों पर स्प्रे करें।
  • इससे पौधे को ताजगी, ठंडक और नमी मिलेगी।
  • सुझाव: स्प्रे करने के लिए सुबह या शाम का समय बेहतर होता है।

4. घर में बनी ऑर्गेनिक खाद डालें

  • गर्मी में मिट्टी से पोषक तत्व जल्दी खत्म हो जाते हैं।
  • हर 15 दिन में एक बार केले के छिलके, छाछ, या फलों के छिलकों का लिक्विड फर्टिलाइज़र डालें।
  • सुझाव: जैविक खादें पौधे को ठंडक देती हैं और मिट्टी को हल्का बनाती हैं।

5. मिट्टी को मॉइस्चर मेंटेन करने वाली बनाएं

  • मनी प्लांट की मिट्टी में कोकोपीट, वर्मी कम्पोस्ट और garden soil का मिश्रण रखें ताकि गर्मी में नमी बनी रहे।
  • गमले में मल्चिंग (Mulching) के लिए सूखे पत्ते या नारियल की भूसी डाल सकते हैं।
  • सुझाव: प्लास्टिक या काले गमलों की बजाय टेरेकोटा (मिट्टी के) गमले का इस्तेमाल करें।

गर्मी में मनी प्लांट में दिखने वाले संकेत और उपाय:

समस्या लक्षण समाधान

  • पत्ते मुरझाना पत्तों का झुक जाना या सिकुड़ना छाया में रखें, स्प्रे करें
  • पत्ते जलना भूरे, कुरकुरे किनारे सीधी धूप से दूर करें
  • पीले पत्ते अधिक या कम पानी मिट्टी चेक कर संतुलित पानी दें

अतिरिक्त सुझाव:

  • हर 15 दिन में मनी प्लांट को साफ पानी से धो दें ताकि धूल न जमे।
  • अगर मनी प्लांट पानी में लगा है (glass bottle/ jar में), तो हफ्ते में 2 बार पानी बदलें।
  • एक बर्तन में पानी भरकर पास रखें, जिससे नमी बनी रहे।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Winter Session में MPs का फैशन जलवा: प्रियंका गांधी से लेकर चिराग पासवान तक दिखें स्टाइलिश लुक में
छोटे हाथ दिखेंगे थोड़े ज्यादा लंबे! पहनें Sanya Malhotra से 6 ब्लाउज डिजाइन