
Nauvari Saree Tutorial In Hindi: इस समय पूरे भारत में गणपति उत्सव का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। घरों और पंडालों में गणपति जी की प्रतिमा विराजित की गई है और ढेर सारे कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहे हैं। ऐसे में गणपति उत्सव के किसी कार्यक्रम में आप महाराष्ट्रीयन मुलगी लगना चाहती हैं, लेकिन सबसे बड़ी टेंशन ये है कि मराठी साड़ी कैसे पहनी जाए? तो चलिए हम आपको बताते हैं पांच सिंपल स्टेप्स, जिसकी मदद से आप महाराष्ट्रीयन नौवारी साड़ी केवल 2 से 3 मिनट में ही पहन सकती हैं। इसके लिए बस आपको 9 गज की नौवारी साड़ी, लेगिंग्स या इनर और ढेर सारी सेफ्टी पिन की जरूरत पड़ेगी।
स्टेप 1- बीच से साड़ी पहनना करें शुरू
सबसे पहले ब्लाउज और लेगिंग पहनें। इसके बाद साड़ी को पीछे से लेकर कमर पर बांधना शुरू करें। पल्लू पर आने वाले हिस्से को थोड़ा लंबा छोड़ें।
स्टेप 2- धोती स्टाइल साड़ी ड्रेप करें
अब नौवारी साड़ी को ड्रेप करने के लिए साड़ी को आगे से दोनों पैरों के बीच से निकलकर पीछे ले जाएं। पीछे कमर पर धोती की तरह इसे टक करें।
और पढ़ें- इतनी खूबसूरत साड़ी कभी देखी है? AI से बने ये Saree Looks आपको कर देंगे इंप्रेस
स्टेप 3- आगे की तरफ प्लीट्स बनाएं
धोती स्टाइल साड़ी ड्रेप करने के बाद फ्रंट में बचे हुए हिस्से से आप चौड़ी प्लीट्स बनाना शुरू करें और इसे आगे टक इन करें। ध्यान दें कि प्लीट्स एकदम नीट एंड क्लीन हो।
स्टेप 4- पल्लू बनाएं
नौवारी साड़ी का पल्लू बनाने के लिए पल्लू के साइड को कंधे पर लाएं। इसकी प्लीट्स बनाएं और इसे मराठी स्टाइल में पीछे पिन अप करें और चाहे तो फ्यूजन ट्विस्ट देने के लिए सामने भी पिन अप कर सकती हैं।
स्टेप 5- साड़ी को फिनिशिंग टच देना
नौवारी साड़ी को फिनिशिंग टच देने के लिए आप पल्लू और प्लीट्स पर सेफ्टी पिन लगाकर इसे फिक्स करें। पैर के पास पिन ना लगाएं, इससे धोती की तरह खुला डिजाइन मिलता है और चलना भी आसान होता है।
ये भी पढे़ं- Saree Draping Style Ideas: 1 साड़ी 5 स्टाइल, पुरानी को बार-बार नया बनाएं