
Yellow Suit Designs: पर्व-त्योहार पर साड़ी और सूट पहनने की परंपरा रही है। इन अवसरों पर लाल, पीला और गोल्डन रंग पहनना शुभ माना जाता है। इन्हीं में से एक है महालक्ष्मी व्रत, जो धन और सौभाग्य की देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए रखा जाता है। मान्यता है कि इस दिन अगर श्रद्धा और सच्चे मन से व्रत रखा जाए और मां लक्ष्मी की पूजा की जाए, तो घर में सुख-समृद्धि और वैभव की कभी कमी नहीं रहती। पूजा के समय वस्त्रों का चयन भी बेहद मायने रखता है। खासतौर पर पीला रंग मां लक्ष्मी को अत्यंत प्रिय है। अगर इस बार आप साड़ी की जगह सूट पहनने का सोच रही हैं, तो यहां हम आपके लिए कुछ खूबसूरत सूट डिजाइंस लेकर आए हैं, जिन्हें आप आसानी से अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। ऐसे सूट हर मौके पर बिना किसी टेंशन के स्टाइल किए जा सकते हैं और इनका ट्रेंड कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता।
इस तस्वीर में दिख रहे दोनों येलो सूट डिजाइंस महालक्ष्मी व्रत जैसे शुभ अवसर पर पहनने के लिए परफेक्ट हैं। पहला सूट हल्के पीले रंग में है, जिस पर सफेद धागों से नाजुक कढ़ाई और गोटा-पट्टी का काम किया गया है, जो इसे एकदम ग्रेसफुल और एलीगेंट लुक देता है। दूसरा सूट गहरे पीले (मस्टर्ड) शेड में है, जिस पर मल्टीकलर मिरर वर्क और फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी की गई है, जो इसे त्योहार और डांडिया नाइट्स के लिए खास बना देता है। दोनों ही सूट में ट्रेडिशन और ट्रेंड का खूबसूरत मेल नजर आता है, जिन्हें पहनकर महिलाएं पूजा-पाठ से लेकर पार्टी तक हर मौके पर स्टाइलिश और अट्रैक्टिव दिख सकती हैं।
पहला सूट चमकदार पीले रंग में है, जिसकी स्लीव्स पर ट्रेडिशनल कढ़ाई और बॉर्डर पर खूबसूरत फ्लोरल व बर्ड प्रिंट बना हुआ है। यह सूट पहनने पर न सिर्फ स्टाइलिश लगेगा, बल्कि पूजा-पाठ जैसे अवसरों के लिए भी एकदम परफेक्ट है। दूसरा सूट मस्टर्ड येलो शेड में है, जिसमें फ्रंट पर बारीक एम्ब्रॉयडरी की गई है और इसके साथ पहना गया ट्रेडिशनल जैकेट इसे इंडो-वेस्टर्न टच देता है। इन दोनों सूट डिजाइंस का फैशन कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होगा और इन्हें पहनकर महिलाएं ग्रेसफुल और फेस्टिव-रेडी नजर आएंगी।
और पढ़ें: Leaf Toe Ring Designs: पैर लगेंगे फूल से कोमल, पहनें 8 सिल्वर लीफ बिछिया डिजाइन
इस तस्वीर में दिख रहे दोनों येलो सूट डिजाइंस फेस्टिवल और पूजा-पाठ के अवसरों के लिए बेहद स्टाइलिश और अट्रैक्टिव हैं। पहला सूट फ्लोरल प्रिंटेड कुर्ती और प्लाजो के कॉम्बिनेशन में है, जो हल्के-फुल्के लेकिन खूबसूरत लुक के लिए परफेक्ट है। इसमें मल्टीकलर फ्लावर प्रिंट इसे और भी ग्रेसफुल बनाते हैं। दूसरा सूट स्लीवलेस कुर्ती और शरारा स्टाइल में है, जिस पर व्हाइट थ्रेडवर्क और बॉर्डर पर बारीक कढ़ाई की गई है। यह डिजाइन मॉडर्न और ट्रेडिशनल दोनों का खूबसूरत मेल है। इन सूट्स को गोल्डन ज्वेलरी और लाइट मेकअप के साथ स्टाइल करके महिलाएं हर फेस्टिव मौके पर ग्लैमरस और एलीगेंट लुक पा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Kurti Sleeves Ideas: ऑफिस कुर्ती के लिए स्लीव्स, 6 स्टाइलिश मॉडर्न डिजाइन