ऑफिस वियर कुर्ती चुनते समय सिर्फ प्रिंट और कलर ही नहीं बल्कि स्लीव्स का डिजाइन भी उतना ही जरूरी होती हैं। थ्री-क्वार्टर से लेकर बेल स्लीव्स और कट-आउट तक, ये सभी स्टाइल्स आपको एक साथ कंफर्ट, स्टाइल और प्रोफेशनल टच देंगे।

ऑफिस वियर में कुर्ती सबसे आरामदायक और एलीगेंट आउटफिट मानी जाती है। लेकिन अक्सर लड़कियां डिजाइन चुनते वक्त स्लीव्स पर ध्यान नहीं देतीं, जबकि कुर्ती का पूरा लुक स्लीव्स के डिजाइन पर ही डिपेंड करता है। अगर आप चाहती हैं कि आपका ऑफिस लुक स्टाइलिश भी लगे और प्रोफेशनल भी, तो कुर्ती स्लीव्स के ये 6 मॉडर्न डिजाइंस आपके लिए बेस्ट रहेंगे।

रोल-अप स्लीव्स आइडिया

वर्किंग वीमेन के लिए यह डिजाइन सबसे ट्रेंडी है। इसमें बटन या लूप की मदद से स्लीव्स को रोल करके फिक्स किया जाता है। खासकर लिनेन और कॉटन कुर्तियों पर यह स्टाइल प्रोफेशनल लुक देता है।

और पढ़ें- ब्लाउज फिटिंग हैक्स, फैशन डिजाइनर के आजमाएं 6 शॉर्ट कट

ट्रेंडी पफ स्लीव्स डिजाइंस

पफ स्लीव्स ऑफिस लुक में मॉडर्न और सॉफ्ट टच लाती हैं। हल्की-सी गेदरिंग वाली ये स्लीव्स प्लेन कुर्तियों को भी फैशनेबल बना देती हैं। खासकर वर्क मीटिंग या कैजुअल ऑफिस इवेंट्स के लिए परफेक्ट ऑप्शन है।

नेट या शीयर स्लीव्स

थोड़ा सा स्टाइलिश और पार्टी टच देने के लिए नेट या शीयर फैब्रिक वाली स्लीव्स बेस्ट ऑप्शन हैं। खासकर डार्क शेड्स की कुर्तियों में ये बेहद सोबर और ग्रेसफुल दिखती हैं।

कट-आउट या की-होल स्लीव्स

अगर आप मॉडर्न और यूनिक लुक चाहती हैं तो कट-आउट स्लीव्स परफेक्ट रहेंगे। ये न तो बहुत बोल्ड लगते हैं और न ही सिंपल। सही फैब्रिक और कलर के साथ ये ऑफिस वियर के लिए बिल्कुल सही बैलेंस बनाते हैं।

और पढ़ें- संतान सप्तमी व्रत में फील करेंगी फ्रेश, पहनें 5 फ्लोरल प्रिंट साड़ी डिजाइंस

थ्री-क्वार्टर (3/4th) स्लीव्स

ऑफिस वियर के लिए सबसे ज्यादा प्रैक्टिकल और क्लासी ऑप्शन है थ्री-क्वार्टर स्लीव्स। ये न सिर्फ स्मार्ट लगती हैं बल्कि पूरे दिन काम करते वक्त भी कंफर्टेबल रहती हैं। सॉलिड कलर कुर्तियों में यह डिजाइन बेहद ग्रेसफुल दिखती है।

लेटेस्ट बेल स्लीव्स डिजाइन

अगर आप अपने लुक में थोड़ी सी फ्लेयर और फेमिनिन टच चाहती हैं, तो बेल स्लीव्स ट्राई कर सकती हैं। ऑफिस लुक को बहुत ओवरडोन किए बिना ये कुर्ती को स्टाइलिश ट्विस्ट देती हैं।