
Sweet Flag Insect Repellent Use: अक्सर देखा जाता है कि अलमारी में रखे कपड़ों से अजीब सी बदबू आने लगती है या फिर उनमें कीड़े-मकोड़े लग जाते हैं। खासतौर पर बारिश और सर्दियों के मौसम में यह समस्या और भी बढ़ जाती है। बाजार के केमिकल नेफ्थलीन बॉल्स से जहां तेज गंध और नुकसान का डर रहता है, वहीं आयुर्वेद में एक नेचुरल और सेफ उपाय मौजूद है, वसंबू (Vasambu) या फिर बच। यह न सिर्फ कपड़ों को बदबू से बचाता है बल्कि कीड़ों को भी दूर रखता है। तो चलिए जानते हैं इसके फायदे और इस्तेमाल के तरीके।
वसंबू को आयुर्वेद में बच (Vacha) के नाम से भी जाना जाता है। यह एक औषधीय जड़ होती है, जिसका उपयोग सदियों से कीट-नाशक, एंटी-बैक्टीरियल और सुगंधित गुणों के लिए किया जाता रहा है। दक्षिण भारत में इसे खासतौर पर घरों में कपड़े, बच्चों और पूजा सामग्री की कीड़े-मकोड़े से बचाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
इसे भी पढ़ें- वार्डरोब से निकले गर्म कपड़ों से आ रही बदबू, तो इन 7 हैक्स से पाएं राहत
वसंबू आपको आयुर्वेदिक स्टोर या फिर पूजा सामग्री की दुकानों या ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर आसानी से मिल जाता है। यह बहुत सस्ता होता है और लंबे समय तक चलता है।
इसे भी पढ़ें- बदबूदार तौलिए और चादरों को क्लीन करने के 10 आसान टिप्स