Calamus Herb for Cloths: कपड़ों से बदबू और अलमारी में कीड़े? इस एक चीज होगा कमाल

Published : Dec 26, 2025, 09:15 PM IST
Calamus to repel insects from clothes

सार

Sweet Flag for Clothes Insects: अलमारी में कपड़ों से बदबू और कीड़े परेशान कर रहे हैं? वसंबू एक प्राकृतिक आयुर्वेदिक उपाय है जो कपड़ों को महकदार रखता है और कीड़े-मकोड़ों को दूर भगाता है। जानें वसंबू क्या है, कैसे इस्तेमाल करें और इसके फायदे।

Sweet Flag Insect Repellent Use: अक्सर देखा जाता है कि अलमारी में रखे कपड़ों से अजीब सी बदबू आने लगती है या फिर उनमें कीड़े-मकोड़े लग जाते हैं। खासतौर पर बारिश और सर्दियों के मौसम में यह समस्या और भी बढ़ जाती है। बाजार के केमिकल नेफ्थलीन बॉल्स से जहां तेज गंध और नुकसान का डर रहता है, वहीं आयुर्वेद में एक नेचुरल और सेफ उपाय मौजूद है, वसंबू (Vasambu) या फिर बच। यह न सिर्फ कपड़ों को बदबू से बचाता है बल्कि कीड़ों को भी दूर रखता है। तो चलिए जानते हैं इसके फायदे और इस्तेमाल के तरीके।

क्या है वसंबू (What is Vasambu)?

वसंबू को आयुर्वेद में बच (Vacha) के नाम से भी जाना जाता है। यह एक औषधीय जड़ होती है, जिसका उपयोग सदियों से कीट-नाशक, एंटी-बैक्टीरियल और सुगंधित गुणों के लिए किया जाता रहा है। दक्षिण भारत में इसे खासतौर पर घरों में कपड़े, बच्चों और पूजा सामग्री की कीड़े-मकोड़े से बचाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

वसंबू का इस्तेमाल कैसे करें (How to Use Vasambu for Clothes)

  • वसंबू का इस्तेमाल बेहद आसान है:
  • वसंबू का एक छोटा टुकड़ा लें
  • उसे सीधे अलमारी, कपड़ों के ड्रॉअर या सूटकेस में रख दें
  • जहां-जहां कपड़े स्टोर करते हैं, वहां इसे रख सकते हैं
  • यह कपड़ों में नमी की वजह से आने वाली बदबू को रोकता है और कीड़े-मकोड़े, सिल्वर फिश, चींटियां आदि को दूर रखता है। खास बात यह है कि इसमें किसी तरह का केमिकल नहीं होता।

इसे भी पढ़ें- वार्डरोब से निकले गर्म कपड़ों से आ रही बदबू, तो इन 7 हैक्स से पाएं राहत

वसंबू के और फायदे

  • नेचुरल तरीके से कीट भगाने वाला उपाय
  • कपड़ों में फंगल और बैक्टीरिया बनने से रोकता है
  • बच्चों के कपड़ों के लिए सेफ
  • अलमारी में हल्की, आयुर्वेदिक खुशबू बनाए रखता है
  • नेफ्थलीन बॉल्स का सेफ ऑप्शन
  • लंबे समय तक असरदार रहता है

वसंबू कहां मिलता है?

वसंबू आपको आयुर्वेदिक स्टोर या फिर पूजा सामग्री की दुकानों या ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर आसानी से मिल जाता है। यह बहुत सस्ता होता है और लंबे समय तक चलता है।

इसे भी पढ़ें- बदबूदार तौलिए और चादरों को क्लीन करने के 10 आसान टिप्स

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सबा आजाद के लुक से लें इंस्पिरेशन, लंबी लड़कियां दिखेंगी हसीन+ग्रेसफुल
वाइन कलर लिपस्टिक के 6 शेड, गोरी स्किन पर खूब जमेंगे