Hindi

वार्डरोब से निकले गर्म कपड़ों से आ रही बदबू, तो इन 7 हैक्स से करें दूर

Hindi

धूप में रखें कपड़े

सर्दियों के कपड़ों से स्मेल हटाने का सबसे आसान तरीका है उन्हें धूप में रखना। सूरज की रोशनी नमी और बैक्टीरिया को खत्म करती है, जिससे कपड़े फ्रेश हो जाते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

सिरके से धोएं

सिरका बदबू दूर करने का एक कारगर उपाय है। वॉशिंग मशीन में थोड़ा सफेद सिरका डालें और कपड़ों को धोएं। यह कपड़ों की गंध को न्यूट्रलाइज करता है।

Image credits: freepik
Hindi

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें

बेकिंग सोडा एक नैचुरल डियोडराइज़र है। इसे कपड़ों पर छिड़कें और कुछ घंटों के लिए छोड़ दें। बाद में ब्रश से इसे झाड़ दें।

Image credits: Freepik
Hindi

एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करें

कपड़ों को ताजगी देने के लिए एसेंशियल ऑयल, जैसे लैवेंडर या टी ट्री ऑयल, का इस्तेमाल करें। कपड़ों के स्टोरेज बैग में कुछ बूंदे डालें या वॉशिंग में मिक्स करें।

Image credits: Freepik
Hindi

चारकोल बैग का इस्तेमाल करें

चारकोल बैग नमी और गंध को सोखने का काम करते हैं। इन्हें अलमारी या कपड़ों के स्टोरेज बैग में रखें।

Image credits: Freepik
Hindi

कपड़ों को फ्रीजर में रखें

अगर गंध बैक्टीरिया के कारण है, तो कपड़ों को एक प्लास्टिक बैग में डालकर फ्रीजर में कुछ घंटों के लिए रखें। ठंड बैक्टीरिया को मारकर गंध को खत्म कर देती है।

Image credits: Freepik
Hindi

कपड़ों के बीच पोटपुरी रखें

स्टोरेज में पोटपुरी बैग्स या ड्रायर शीट्स रखें। यह कपड़ों को ताजगी भरी खुशबू देने का काम करता है। आप अपने पोटपुरी बैग्स में दालचीनी या लॉन्ग जैसी चीज भी डाल सकते हैं।

Image credits: freepik

इलेक्ट्रिक Blue लहंगा पहन दें सबको झटका! इंगेजमेंट के लिए Best Choice

एमराल्ड ग्रीन Velvet Blouse Designs, देखकर दिल हो जाएगा गार्डन-गार्डन

61+ में भी सास लगेंगी ग्रेसफुल, Meenakshi Seshadri से चुनें सटल Blouse

दिल्ली की दमघोंटू हवा को करेगा साफ, ये पौधा बनेगा Natural Air Purifier