सर्दियों के कपड़ों से स्मेल हटाने का सबसे आसान तरीका है उन्हें धूप में रखना। सूरज की रोशनी नमी और बैक्टीरिया को खत्म करती है, जिससे कपड़े फ्रेश हो जाते हैं।
सिरका बदबू दूर करने का एक कारगर उपाय है। वॉशिंग मशीन में थोड़ा सफेद सिरका डालें और कपड़ों को धोएं। यह कपड़ों की गंध को न्यूट्रलाइज करता है।
बेकिंग सोडा एक नैचुरल डियोडराइज़र है। इसे कपड़ों पर छिड़कें और कुछ घंटों के लिए छोड़ दें। बाद में ब्रश से इसे झाड़ दें।
कपड़ों को ताजगी देने के लिए एसेंशियल ऑयल, जैसे लैवेंडर या टी ट्री ऑयल, का इस्तेमाल करें। कपड़ों के स्टोरेज बैग में कुछ बूंदे डालें या वॉशिंग में मिक्स करें।
चारकोल बैग नमी और गंध को सोखने का काम करते हैं। इन्हें अलमारी या कपड़ों के स्टोरेज बैग में रखें।
अगर गंध बैक्टीरिया के कारण है, तो कपड़ों को एक प्लास्टिक बैग में डालकर फ्रीजर में कुछ घंटों के लिए रखें। ठंड बैक्टीरिया को मारकर गंध को खत्म कर देती है।
स्टोरेज में पोटपुरी बैग्स या ड्रायर शीट्स रखें। यह कपड़ों को ताजगी भरी खुशबू देने का काम करता है। आप अपने पोटपुरी बैग्स में दालचीनी या लॉन्ग जैसी चीज भी डाल सकते हैं।