Hindi

61+ में भी सास लगेंगी ग्रेसफुल, Meenakshi Seshadri से चुनें सटल Blouse

Hindi

सितारा वर्क वीनेक ब्लाउज

आप लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए सोबर लुक वाला ऐसा सितारा वर्क वीनेक ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं। इस ब्लाउज के साथ टेंपल ज्वेलरी का इस्तेमाल करेंगी तो लुक और निखर जाएगा।

Image credits: Meenakshi Seshadri/instagram
Hindi

मल्टी प्रिंट बनारसी कट स्लीव ब्लाउज

आप इस तरह का मल्टी प्रिंट बनारसी कट स्लीव ब्लाउज बनवाकर और उसमें टेसल लगवाकर भी वियर कर सकती हैं। इससे ब्लाउज हैवी और अट्रैक्टिव नजर आएगा। चाहे तो आउट लाइन पर सेल लगवाएं।

Image credits: Meenakshi Seshadri/instagram
Hindi

स्क्वायर नेक फुल सीक्विन ब्लाउज

किसी शादी-पार्टी के लिए इस तरह का स्क्वायर नेक फुल स्लीव सीक्विन ब्लाउज परफेक्ट है। आप इस तरह के ब्लाउज में आर्टिफिशियल चीजों का इस्तेमाल करके और भी खूबसूरत बना सकती हैं। 

Image credits: Meenakshi Seshadri/instagram
Hindi

राजस्थानी पैटर्न लॉन्ग चोली ब्लाउज

अगर शॉर्ट ब्लाउज पहनकर बोर हो चुकी हैं तो इस तरह का राजस्थानी पैटर्न लॉन्ग चोली ब्लाउज स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपका लुक अच्छा नजर आएगा और ये बहुत की रॉयल भी लगेगा।

Image credits: Meenakshi Seshadri/instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट नूडल स्ट्रैप ब्लाउज

मल्टी कलर प्रिंट ब्लाउज हमेशा काम आता है। इसमें फैंसी लुक के लिए आप ऐसा फ्लोरल प्रिंट नूडल स्ट्रैप ब्लाउज बनवा सकती हैं। ऐसे ब्लाउज फैंसी और स्टाइलिश लगते हैं। 

Image credits: Meenakshi Seshadri/instagram
Hindi

एवरग्रीन गोल्डन ब्लाउज

फॉइल प्रिंट डिजाइन वाले एवरग्रीन गोल्डन ब्लाउज को भी स्टाइल किया जा सकता है। इसमें आप पफ स्लीव्स या हाफ स्लीव डिजाइन क्रिएट करा सकती हैं। साड़ी के साथ इसमें लुक अच्छा लगेगा।

Image credits: Meenakshi Seshadri/instagram

दिल्ली की दमघोंटू हवा को करेगा साफ, ये पौधा बनेगा Natural Air Purifier

सिंपल जींस में दिखेंगी ग्लैमरस, चुनें Polka Top के 7 ट्रेंडी डिजाइन

डैंगलर्स Vs शैंडलियर Earrings, किसे ऑफिस और किसे शादी-पार्टी में चुनें

ऑफिस लुक में लगेंगी बॉस लेडी! इन Bodycon Dress में लगेंगी सुपर क्लासी