Hindi

सिंपल जींस में दिखेंगी ग्लैमरस, चुनें Polka Top के 7 ट्रेंडी डिजाइन

Hindi

ऑफ शोल्डर पोल्का टॉप

एक इवेंट के दौरान जैकलीन ऑफ शोल्डर पोल्का टॉप, पिंक कोट और पेंट में नजर आईं। जैकलीन का बॉसी लुक सच में देखने लायक है। आप भी जैकलीन जैसी पोल्का स्टाइलिश टॉप खरीद सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

प्लीटेड पोल्का टॉप

जब भी कोई टॉप जींस के लिए ढूढ़ रही हो, डिजाइन को कभी भी नजरअंदाज न करें। आप स्क्वायर कट वाली प्लीटेड पोल्का टॉप के ट्रेंडी लुक ट्राई करें।

Image credits: pinterest
Hindi

पेप्पलम हेम रैप टॉप

डेनिम या फिर पैंट के साथ आप पेप्पलम हेम रैप टॉप पहन स्टाइलिश लुक फ्लॉन्ट करें। जरूरी नहीं है कि ब्लैक एंड व्हाइट का कॉम्बिनेशन ही चुनें। 

Image credits: pinterest
Hindi

फ्रंट नॉट पोल्का टॉप

ऑफिस में छाना है तो सिंपल टॉप से किनार कर लें। आप ब्लैक पेंसिल स्कर्ट के साथ फ्रंट नॉट पोल्का टॉप खरीदें। आपको 500 से 1000 तक की रेंज में ऐसी टॉप आसानी से मिल जाएंगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

जॉर्जेट पोल्का टॉप

स्लिम फिगर वाली लड़कियां पोल्का टॉप के फैब्रिक के साथ एक्सपेरीमेंट कर सकती हैं। आप जॉर्जेट फैब्रिक में किसी भी रंग की पोल्का टॉप या शर्ट वियर करें।

Image credits: pinterest
Hindi

बेल्ट पोल्का टॉप

कर्वी गर्ल्स के ऊपर बेल्ट पोल्का टॉप क्लासी लुक देगी। साथ में लाइट ज्वेलरी पहन अपने न्यू लुक की तारीफे पाएं। 

Image credits: pinterest

डैंगलर्स Vs शैंडलियर Earrings, किसे ऑफिस और किसे शादी-पार्टी में चुनें

ऑफिस लुक में लगेंगी बॉस लेडी! इन Bodycon Dress में लगेंगी सुपर क्लासी

जींस-टॉप छोड़, स्मार्ट लुक के लिए ऑफिस में ट्राई करें ये 8 डेनिम सूट

दुल्हन पर टिकेंगी महफिल की नजरे! शादी के 2 महीने पहले कराएं 5 फेशियल