Hindi

दुल्हन पर टिकेंगी महफिल की नजरे! शादी के 2 महीने पहले कराएं 5 फेशियल

Hindi

दुल्हन के लिए फेशियल

शादी के दिन अगर आप बेहद खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो करीब 2 महीने पहले से ही चेहरे की देखभाल करना शुरू कर दें। कुछ फेशियल आपके चेहरे की काया बदल देंगे।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

बेसिक क्लीनअप से करें शुरुआत

फेशियल करने से पहले क्लीनअप करना चाहिए। 400 तक की रेंज में आप क्लीनअप करा सकती हैं। इससे चेहरे की गंदगी, ब्लैक हेड्स निकल जाएंगे और स्किन एक्सफोलिएट होगी।

Image credits: PINTEREST
Hindi

एंटी टेन फेशियल

अगर आपकी त्वच्छा धूप में बुरी तरह से टेन हो चुकी है तो दुल्हन बनने से पहले ही एंटी टेन फेशियल बेस्ट ऑप्शन है। इससे चेहरे के दाग-धब्बे दूर होंगे और चेहरे में निखार आएगा।

Image credits: PINTEREST
Hindi

फ्रूट फेशियल

चेहरे के निखार के लिए विटामिन C बहुत जरूरी होता है। होने वाली दुल्हन कम बजट में फ्रूट फेशियल करा कर भी चेहरे पर ग्लो ला सकती हैं।

Image credits: PINTEREST
Hindi

दुल्हन के लिए एक्सफोलिएटिंग फेशियल

अगर आपकी त्वचा डल हो रही है और चेहरे से निखार गायब है तो एक्सफोलिएटिंग फेशियल जरूर कराएं। फेशियल के दौरान डेड स्किन को निकाल दिया जाता है।

Image credits: PINTEREST
Hindi

गोल्ड फेशियल

दुल्हन के चेहरे पर सोने सा निखार बेहद जरूरी है। किसी भी फेशियल को कराने के 15 दिन बाद आप गोल्ड फेशियल करा सकती हैं। इससे चेहरे में अलग शाइन आएगी।

Image credits: PINTEREST

1500 में लगेंगी खिली-खिली अप्सरा, हल्दी में पहनें ये पीले-पीले लहंगे

मां हाथ उठाकर देगी आशीर्वाद! बर्थ डे पर Gift करें मीनाक्षी सी 7 साड़ी

शादी में ग्लैमर की नई पहचान – नयनतारा के Temple Jewellery के साथ चमकें

Gold के गिरे रेट में Gift करें 18KT Earring, बीवी का उमड़ पड़ेगा प्यार