शादी के दिन अगर आप बेहद खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो करीब 2 महीने पहले से ही चेहरे की देखभाल करना शुरू कर दें। कुछ फेशियल आपके चेहरे की काया बदल देंगे।
फेशियल करने से पहले क्लीनअप करना चाहिए। 400 तक की रेंज में आप क्लीनअप करा सकती हैं। इससे चेहरे की गंदगी, ब्लैक हेड्स निकल जाएंगे और स्किन एक्सफोलिएट होगी।
अगर आपकी त्वच्छा धूप में बुरी तरह से टेन हो चुकी है तो दुल्हन बनने से पहले ही एंटी टेन फेशियल बेस्ट ऑप्शन है। इससे चेहरे के दाग-धब्बे दूर होंगे और चेहरे में निखार आएगा।
चेहरे के निखार के लिए विटामिन C बहुत जरूरी होता है। होने वाली दुल्हन कम बजट में फ्रूट फेशियल करा कर भी चेहरे पर ग्लो ला सकती हैं।
अगर आपकी त्वचा डल हो रही है और चेहरे से निखार गायब है तो एक्सफोलिएटिंग फेशियल जरूर कराएं। फेशियल के दौरान डेड स्किन को निकाल दिया जाता है।
दुल्हन के चेहरे पर सोने सा निखार बेहद जरूरी है। किसी भी फेशियल को कराने के 15 दिन बाद आप गोल्ड फेशियल करा सकती हैं। इससे चेहरे में अलग शाइन आएगी।