दुल्हन पर टिकेंगी महफिल की नजरे! शादी के 2 महीने पहले कराएं 5 फेशियल
Other Lifestyle Nov 16 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:INSTAGRAM
Hindi
दुल्हन के लिए फेशियल
शादी के दिन अगर आप बेहद खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो करीब 2 महीने पहले से ही चेहरे की देखभाल करना शुरू कर दें। कुछ फेशियल आपके चेहरे की काया बदल देंगे।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
बेसिक क्लीनअप से करें शुरुआत
फेशियल करने से पहले क्लीनअप करना चाहिए। 400 तक की रेंज में आप क्लीनअप करा सकती हैं। इससे चेहरे की गंदगी, ब्लैक हेड्स निकल जाएंगे और स्किन एक्सफोलिएट होगी।
Image credits: PINTEREST
Hindi
एंटी टेन फेशियल
अगर आपकी त्वच्छा धूप में बुरी तरह से टेन हो चुकी है तो दुल्हन बनने से पहले ही एंटी टेन फेशियल बेस्ट ऑप्शन है। इससे चेहरे के दाग-धब्बे दूर होंगे और चेहरे में निखार आएगा।
Image credits: PINTEREST
Hindi
फ्रूट फेशियल
चेहरे के निखार के लिए विटामिन C बहुत जरूरी होता है। होने वाली दुल्हन कम बजट में फ्रूट फेशियल करा कर भी चेहरे पर ग्लो ला सकती हैं।
Image credits: PINTEREST
Hindi
दुल्हन के लिए एक्सफोलिएटिंग फेशियल
अगर आपकी त्वचा डल हो रही है और चेहरे से निखार गायब है तो एक्सफोलिएटिंग फेशियल जरूर कराएं। फेशियल के दौरान डेड स्किन को निकाल दिया जाता है।
Image credits: PINTEREST
Hindi
गोल्ड फेशियल
दुल्हन के चेहरे पर सोने सा निखार बेहद जरूरी है। किसी भी फेशियल को कराने के 15 दिन बाद आप गोल्ड फेशियल करा सकती हैं। इससे चेहरे में अलग शाइन आएगी।