मां हाथ उठाकर देगी आशीर्वाद! बर्थडे पर Gift करें मीनाक्षी सी 7 साड़ी
Other Lifestyle Nov 16 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
पटोला सिल्क साड़ी
एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि की पटोला सिल्क साड़ी किसी भी उम्र की महिला को हसीन लुक देगी। आप मां को गिफ्ट करने के लिए 2000 तक की कीमत में ऐसी साड़ियां खरीद सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
प्रिंटेड कॉटन साड़ी
अच्छी क्वालिटी की कॉटन प्रिंटेड साड़ियां महिलाओं को क्लासी लुक देती हैं। आप लाइट कलर में फ्लोरल प्रिंट वाली कॉटन साड़ी ₹1000 तक खरीद कर मां को गिफ्ट करें।
Image credits: instagram
Hindi
नेट की एंब्रॉयडरी साड़ी
अगर आपकी मां को मीनाक्षी जैसी नेट साड़ियां सुंदर लगती हैं तो हल्की एंब्रॉयडरी वाली नेट साड़ी खरीदें। साड़ी में डार्क के बजाय पेस्टल कलर फूब फबेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
शिफॉन की फ्लोरल साड़ियां
किसी भी मौसम में शिफॉन की साड़ी रंग जमाती है। मीनाक्षी की ग्रीन कलर की साड़ी में पिंक कलर के फ्लावर और लाइट ग्रीन लीव्स खूबसूरत दिख रही हैं। आप भी सस्ते में ऐसी साड़ी ले सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
जरी वर्क जॉर्जेट साड़ी
मीनाक्षी ने पिंक कलर की जॉर्जेट साड़ी पहनी है जिसमें बीच-बीच में गोल्ड जरी का काम दिख रहा है। आप भी ऐसी खूबसूरत साड़ी मम्मी के स्पेशल डे के लिए पसंद कर सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
कांजीवरम साड़ियां
रेशम के महीन धागों से तैयार साउथ की फेमस कांजीवरम साड़ी बेहद लग्जरी साड़ी मानी जाती है। आपको ऑनलाइन 3000 रु तक की कीमत में ऐसी साड़ियां मिल जाएंगी।