अगर आप मंगलसूत्र की जगह कुछ ट्रेंडी पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके से बड़े से छोटे डिजाइन लाइन वाली मटर माला पहनें और इसी से मैच करते हुए डबल बीड्स में इयररिंग बनवाएं।
मटर माला में हैवी लुक अपनाने के लिए आप छोटे से बड़े ट्रिपल लेयर वाली माला भी पहन सकती हैं। इसके साथ झुमकी पैटर्न के इयररिंग्स कैरी करें।
लंबे मंगलसूत्र की जगह आप छोटी-छोटी बीड्स वाला लॉन्ग मटर माला डिजाइन भी पहन सकती हैं। यह बड़ी उम्र की महिलाओं पर बहुत खूबसूरत लगता है।
गोल्ड चेन में आप इस तरीके से मल्टी लेयर वाली मोतियों के बीड्स की मटर माला नेकलेस भी पहन सकती हैं। यह शादी पार्टी में आपको अट्रैक्टिव लोग देगा।
आप लंबे नेकलेस की जगह चोकर डिजाइन का शॉर्ट नेकलेस पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके के मोटे बीड्स वाला मटर माला डिजाइन ट्राई कर सकती हैं।
रानी हार लुक के लिए आप इस तरीके से ट्रिपल लेयर मटर माला में साइड में दो ब्रोच डिजाइन देकर एकदम ट्रेडिशनल और हैवी लुक पा सकती हैं।
डबल लेयर में आप ऊपर एमराल्ड के मोती देकर नीचे गोल्ड के बड़े-बड़े बीड्स लगाकर हैवी मटर माला डिजाइन भी बनवा सकती हैं।