टेंपल जूलरी से शादी में रॉयल लुक पाएं! नयनतारा के झुमके से लेकर माथा पट्टी तक, हर डिजाइन में है खास बात। जानें कैसे बनाएं अपनी शादी यादगार।
सेलेब्स से माथा पट्टी और शीश फूल का ट्रेंड वापस आ गया है, ऐसे में आप अपनी शादी में इस तरह के टेंपल स्टाइल माथा पट्टी को पहन सकती हैं।
वैसे तो मोहन माला महाराष्ट्र में फेमस है, लेकिन साउथ इंडिया में इसे टेंपल जूलरी के डिजाइन और पैंडेंट से तैयार किया जाता है, जो रॉयल और शाही लुक देता है।
बनने वाली हैं दुल्हन और जूलरी को लेकर हैं कनफ्यूज तो, अपनी शादी में पहनें इस तरह के टेंपल जूलरी नेकपीस और लॉन्ग हार, लगेंगी अपनी शादी में महारानी।
टेंपल जूलरी की इस तरह के रानी हार को आप साड़ी और लहंगा सभी के साथ कैरी कर सकती हैं। इस तरह के टेंपल हार में बेहद बारीकी से डिजाइन बनी हुई होती है, जो आपके लुक को खूबसूरत बनाती है।
हालही में नयनतारा ने टेंपल जूलरी स्टाइल झुमका पहना है, जिसमें उनका ये झुमका पर्ल वर्क और बारीक डिजाइन के साथ उनके लुक को पारंपरिक टच दे रहा है।