Hindi

शादी में ग्लैमर की नई पहचान – नयनतारा के Temple Jewellery के साथ चमकें

Hindi

देखें टेंपल जूलरी की नई डिजाइन

टेंपल जूलरी से शादी में रॉयल लुक पाएं! नयनतारा के झुमके से लेकर माथा पट्टी तक, हर डिजाइन में है खास बात। जानें कैसे बनाएं अपनी शादी यादगार।

Image credits: Pinterest
Hindi

माथा पट्टी

सेलेब्स से माथा पट्टी और शीश फूल का ट्रेंड वापस आ गया है, ऐसे में आप अपनी शादी में इस तरह के टेंपल स्टाइल माथा पट्टी को पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मोहन माला हार

वैसे तो मोहन माला महाराष्ट्र में फेमस है, लेकिन साउथ इंडिया में इसे टेंपल जूलरी के डिजाइन और पैंडेंट से तैयार किया जाता है, जो रॉयल और शाही लुक देता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

नेकपीस और हार

बनने वाली हैं दुल्हन और जूलरी को लेकर हैं कनफ्यूज तो, अपनी शादी में पहनें इस तरह के टेंपल जूलरी नेकपीस और लॉन्ग हार, लगेंगी अपनी शादी में महारानी।

Image credits: Pinterest
Hindi

पहनें लॉन्ग रानी हार

टेंपल जूलरी की इस तरह के रानी हार को आप साड़ी और लहंगा सभी के साथ कैरी कर सकती हैं। इस तरह के टेंपल हार में बेहद बारीकी से डिजाइन बनी हुई होती है, जो आपके लुक को खूबसूरत बनाती है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पहनें टेंपल झुमका

हालही में नयनतारा ने टेंपल जूलरी स्टाइल झुमका पहना है, जिसमें उनका ये झुमका पर्ल वर्क और बारीक डिजाइन के साथ उनके लुक को पारंपरिक टच दे रहा है।

Image credits: Pinterest

Gold के गिरे रेट में Gift करें 18KT Earring, बीवी का उमड़ पड़ेगा प्यार

2 तोला मंगलसूत्र लगेगा फीका, जब गले में डालेंगी ये गोल्ड मटर माला

साड़ी मे छलकेगी अमीरी, पहनें Isha Malviya सी 8 Saree डिजाइन

Square Neck Blouse हर ब्रेस्ट को देगा परफेक्ट शेप, देखें Stunning Idea