Gold के गिरे रेट में Gift करें 18KT Earring, बीवी का उमड़ पड़ेगा प्यार
Other Lifestyle Nov 16 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
हार्ट स्टड्स इयररिंग्स
गोल्ड में इस तरह के स्टड्स काफी पॉपुलर हैं। सिंपल और एलिगेंट डिजाइन्स में आपको कई पैटर्न मिल जाएंगे। जो कि रोजाना पहनने के लिए बहुत की बेहतरीन माने जाते हैं।
Image credits: social media
Hindi
बटरफ्लाय पैटर्न गोल्ड टॉप्स
सोबर और सटल लुक देने के लिए इस तरह के बटरफ्लाय पैटर्न गोल्ड टॉप्स भी आप चुन सकते हैं। ये आपको काफी कम स्टार्टिंग रेंज में मिल जाएंगे और पहनने पर कमाल के लगते हैं।
Image credits: social media
Hindi
हूप इयररिंग्स
ये राउंड शेप और सिंपल लुक वाले हूप इयररिंग्स (Hoop Earrings) बेस्ट ऑप्शन है। इनको आप कैज़ुअल और फॉर्मल दोनों मौकों के लिए बीवी को गिफ्ट कर सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
गोल्ड ड्रॉप इयररिंग्स
हल्के वजन और कई डिजाइन्स में अवेलेबल इस तरह के गोल्ड ड्रॉप इयररिंग्स भी जूलरी का खास हिस्सा बन सकते हैं। आप अपनी बीवी को खुश करने के लिए ऐसा गिफ्ट कर सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
गोल्ड डैंगलर्स इयररिंग्स
इस तरह के गोल्ड डैंगलर्स इयररिंग्स में खूब लंबे और हल्के डिजाइन आपको मिल जाएंगे। जो पार्टी या बड़े इवेंट्स में पहनने के लिए बहुत बेस्ट लगते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
फैंसी गोल्ड बाली डिजाइन
लीफ पैटर्न में इस तरह की फैंसी गोल्ड बाली डिजाइन शानदार चॉइस हैं। इसे आप अपनी बीवी को गिफ्ट करने के लिए चुन सकते हैं ये आपको सबसे यूनिक लुक देंगे।