Hindi

1500 में लगेंगी खिली-खिली अप्सरा, हल्दी में पहनें ये पीले-पीले लहंगे

Hindi

येलो फ्लोरल लहंगा

हल्दी फंक्शन के लिए ट्रेंडी लहंगे की तलाश में हैं, तो फ्लोरल प्रिंट लहंगा पहनें। इसके साथ वायर्ड डिजाइन का फुल स्लीव्स ब्लाउज पहनें। ऑनलाइन ऐसा लहंगा आपको 1000-1500 में मिल जाएगा।

Image credits: social media
Hindi

जॉर्जेट फ्लेयर लहंगा

पलक तिवारी की तरह एकदम वाइब्रेंट लुक अपनाने के लिए आप जॉर्जेट फैब्रिक में लाइट मिरर वर्क किया हुआ लहंगा हल्दी में पहनें। इसके साथ स्ट्रैपी ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: social media
Hindi

डस्टी येलो एंब्रायडर्ड लहंगा

ब्राइट येलो की जगह आप डस्टी येलो एंब्रॉयडरी वर्क लहंगा चोली भी कैरी कर सकती हैं। यह आपको एकदम सटल और क्लासी लुक देगा।

Image credits: social media
Hindi

हिना खान का लुक करें रीक्रिएट

एक्ट्रेस हिना खान की तरह आप येलो सीक्वेंस वर्क किया हुआ लहंगा पहनें। जिसमें डिफरेंट कलर के सितारे लगे हैं। इसके साथ चौड़े स्टेप वाला स्क्वायर नेकलाइन ब्लाउज पहनें।

Image credits: social media
Hindi

फिश कट लहंगा करें ट्राई

अगर आप स्लिम ट्रिम है और अपने फिगर को कर्वी दिखाना चाहती हैं, तो अनन्या पांडे की तरह फिश कट स्टाइल का डार्क येलो लहंगा कैरी करें। इसके साथ कुंदन की ज्वेलरी स्टाइल करें।

Image credits: social media
Hindi

आलिया जैसे खिला-खिला लुक

गोरी लड़कियों पर इस तरीके का ब्राइट येलो कलर बहुत खूबसूरत लगता है। जैसे आलिया भट्ट ने फ्लेयर वाला लहंगा कैरी किया है। इसके साथ स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला एल्बो स्लीव ब्लाउज पहनें।

Image credits: social media
Hindi

फ्रिल लहंगा करें ट्राई

कर्वी गर्ल्स पर इस तरीके का फ्रिल लहंगा बहुत खूबसूरत लगता है। इससे फैट को छुपाया जा सकता है। इसके साथ आप पतली स्ट्रैप वाला ब्लाउज पहनें।

Image credits: social media
Hindi

येलो लहंगा विद मॉडर्न ब्लाउज

अगर आप सिंपल सा येलो कलर का प्लीटेड लहंगा पहन रही है और उसके साथ ग्लैमरस लुक हल्दी पर चाहती हैं, तो हॉल्टर नेक डिजाइन का ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

येलो लहंगा विद श्रग

सिंपल से फ्लेयर येलो लहंगे के साथ आप डबल ब्लाउज कैरी करें। पहले स्लीवलेस ब्लाउज पहनें और ऊपर से एक श्रग स्टाइल ट्रांसपरेंट जैकेट कैरी करें। इसपर आपको चुन्नी भी कैरी नहीं करना होगा।

Image credits: social media

मां हाथ उठाकर देगी आशीर्वाद! बर्थ डे पर Gift करें मीनाक्षी सी 7 साड़ी

शादी में ग्लैमर की नई पहचान – नयनतारा के Temple Jewellery के साथ चमकें

Gold के गिरे रेट में Gift करें 18KT Earring, बीवी का उमड़ पड़ेगा प्यार

2 तोला मंगलसूत्र लगेगा फीका, जब गले में डालेंगी ये गोल्ड मटर माला