Hindi

डैंगलर्स Vs शैंडलियर Earrings, किसे ऑफिस और किसे शादी-पार्टी में पहनें

Hindi

डैंगलर्स का डिजाइन और स्ट्रक्चर

ये आमतौर पर लटकने वाले ईयररिंग्स होते हैं जो कान की लोब से नीचे लटकते हैं। इनका डिजाइन सिंपल से लेकर इंट्रीकेट हो सकता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

शैंडलियर का डिजाइन और स्ट्रक्चर

शैंडलियर ईयररिंग्स बड़े, अधिक एम्बलिश्ड और लेयरिंग वाले होते हैं। ये झूमर के आकार के होते हैं, जिनमें कई लेवल होते हैं।

Image credits: social media
Hindi

डैंगलर्स की लंबाई और आकार

ये हल्के से मीडियम लंबाई के हो सकते हैं और सिंपल सिंगल स्ट्रैंड डिजाइन में भी अवेलेबल होते हैं। वहीं शैंडलियर, लंबाई में ज्यादा होते हैं और मल्टी लेयरिंग वाले डिजाइन में आते हैं।

Image credits: social media
Hindi

डैंगलर्स और शैंडलियर का वजन

डैंगलर्स हल्के से मध्यम वजन वाले होते हैं, जिससे इन्हें लंबे समय तक पहनना आसान होता है। वहीं शैंडलियर अक्सर भारी होते हैं और लंबे समय तक पहनने में असुविधा हो सकती है।

Image credits: social media
Hindi

फ्लेक्सिबिलिटी और मूवमेंट

डैंगलर्स ये सिंपल और ज्यादा मूवमेंट देते हैं। ये हल्के झूलने वाले होते हैं। वहीं शैंडलियर कम मूवमेंट के साथ, ये ज्यादा स्टेबिलिटी से लटकते हैं, जिससे ये बड़े और आकर्षक दिखते हैं।

Image credits: social media
Hindi

डेकोरेशन और डिजाइन एलिमेंट

डैंगलर्स में आपको सिंपल या थोड़े इंट्रीकेट डिजाइन मिल सकते हैं। इनमें ज्यादातर एक मैन डिजाइन होता है। 

Image credits: social media
Hindi

शैंडलियर का डिजाइन एलिमेंट

शैंडलियर में जड़े हुए रत्न, मोती या कई अन्य सजावटी एलिमेंट डिजाइन होते हैं। यह ज्यादा सजावटी और डिटेल लिए होते हैं।

Image credits: social media
Hindi

स्टाइल स्टेटमेंट

डैंगलर्स सिंपल लेकिन आकर्षक स्टाइल स्टेटमेंट देते हैं और ज्यादा वर्सेटाइल होते हैं। वहीं शैंडलियर एक ग्रैंड और स्टाइलिश स्टेटमेंट बनाते हैं और ध्यान खींचने वाले होते हैं।

Image credits: social media
Hindi

कब क्या पहनें?

डैंगलर्स को रोजमर्रा में, ऑफिस या हल्के समारोह में पहना जा सकता है। वहीं शैंडलियर आमतौर पर शादी, पार्टी या बड़े इवेंट्स के लिए परफेक्ट होते हैं।

Image credits: pinterest

ऑफिस लुक में लगेंगी बॉस लेडी! इन Bodycon Dress में लगेंगी सुपर क्लासी

जींस-टॉप छोड़, स्मार्ट लुक के लिए ऑफिस में ट्राई करें ये 8 डेनिम सूट

दुल्हन पर टिकेंगी महफिल की नजरे! शादी के 2 महीने पहले कराएं 5 फेशियल

1500 में लगेंगी खिली-खिली अप्सरा, हल्दी में पहनें ये पीले-पीले लहंगे