Hindi

इलेक्ट्रिक Blue लहंगा पहन दें सबको झटका! इंगेजमेंट के लिए Best Choice

Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी लहंगा

इंगेजमेंट के लिए अभी भी आप लहंगे का कलर सोच रहे हैं तो कॉमन कलर छोड़ इलेक्ट्रिक ब्लू कलर पसंद करें।लहंगे में सिल्वर हैवी एंब्रॉयडरी जरी वर्क खूब प्यारा लगेगा।

Image credits: instagram
Hindi

पिकॉक डिजाइन लहंगा

मरमेड स्टाइल लहंगा भी इन दिनों खूब फैशन में है। आप इलेक्ट्रिक ब्लू कलर में स्टाइलिश लहंगे पहन सगाई में छा सकती हैं। ऐसे लहंगे आपको ऑनलाइन मिल जाएंगे। 

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल एंब्रॉडरी लहंगा

लाइट जरी वर्क से सजे इलेक्ट्रिक ब्लू कलर के लहंगे में आपको डिजाइनर ब्लाउज भी मिल जाएंंगे। साथ में कंट्रास्ट कलर वर्क आपकी खूबसूरती बढ़ाएगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

सीक्वेन, कटदाना वर्क लहंगा

सीक्वेन, कटदाना वर्क लहंगा थोड़ा हैवी होता है। आप अपने खास दिन के लिए फुल स्लीव ब्लाउज के साथ ऐसे लहंगे पहनें और छा जाएं। 

Image credits: pinterest
Hindi

लाइटवेट ऑर्गेंजा लहंगा

जिन लोगों को सगाई में हैवी लहंगे पहनने नहीं पसंद वह ऑर्गेंजा फैब्रिक में लाइटवेट लहंगे भी चुन सकती हैं। इन्हें कैरी करना आसान होता है।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लोरल डिजाइन वाले ब्लू लहंगे

नेट से सजे हुए इलेक्ट्रिक ब्लू लहंगे में फ्लोरल डिजाइन बनी है। ऐसे लहंगे ज्यादा हैवी नहीं होते और आप इन्हें छोटे फंक्शन के लिए चुन सकती हैं।

Image credits: pinterest

एमराल्ड ग्रीन Velvet Blouse Designs, देखकर दिल हो जाएगा गार्डन-गार्डन

61+ में भी सास लगेंगी ग्रेसफुल, Meenakshi Seshadri से चुनें सटल Blouse

दिल्ली की दमघोंटू हवा को करेगा साफ, ये पौधा बनेगा Natural Air Purifier

सिंपल जींस में दिखेंगी ग्लैमरस, चुनें Polka Top के 7 ट्रेंडी डिजाइन