December Travel: लग्जरी एक्सपीरियंस के लिए उदयपुर नहीं घूमें हैदराबाद के 5 होटल

Published : Nov 26, 2024, 06:43 PM IST
hayat palace

सार

Hyderabad Travel: हैदराबाद में घूमने के साथ इन शानदार लग्जरी होटलों का अनुभव लें। ताज फलकनुमा पैलेस, आईटीसी कोहिनूर, हयात हैदराबाद, शेरेटन और रेडिसन ब्लू जैसे होटल न केवल ठहरने बल्कि शादी और खास मौकों के लिए भी बेहतरीन हैं।

ट्रैवल डेस्क। घूमने के लिए भारत में जगहों की कमी नहीं है। कोई साउथ इंडिया जाता हैं तो कई नॉर्थ। हिमाचल से लेकर कूर्ग हिल स्टेशन के नाम टूरिस्ट के जुबान पर रहते है लेकिन क्या कभी आप ऐसी जगह जाना चाहेंगे तो अपने ट्रेडिशन के साथ शानदार खाने के लिए जानी जाती है। जनाब ये जगह दिल्ली नहीं बल्कि हैदराबाद है। मसालों से लेकर बिरयानी तक। चार मिनारी से कोंडा फोर्ट तक हर चीज दिल जीत लेगी। ऐसे में आप भी हैदराबाद आना चाहते हैं तो टूरिस्ट स्पॉट के साथ इन लग्जरी होटल्स का दीदार भी जरूर करें।

 

1) ताज फलकनुमा पैलेस

ताज फलकनुमा पैलेस देश के सबसे महंगे होटल में शुमार है। कहा जाता है यहां पर रॉयलिटी के साथ निजामी कल्चर का अनुभव कर सकते हैं। पहले ये एक पैलेस हुआ करता था,जिसे अब होटल में बदल दिया गया है। ये जगह भव्य इंटीरियर और शानदार खाने के लिए जाती है। यहां आप इनडोर और आउटडोर दोनों तरह का वेन्यू एन्जॉय कर सकते हैं। पुराने शहर और ऐतिहासिक जगहों के पास स्थित इस होटल में "अदा" रेस्तरां है, जहां आप हैदराबादी हलीम और खास डेसर्ट का स्वाद ले सकते हैं।

 

2) आईटीसी कोहिनूर, ए लग्ज़री कलेक्शन होटल

हैदराबाद की दुर्गम लेक के पास स्थित यह 274 कमरे वाला होटल हैदराबाद की धरोहर का प्रतीक है। कोहिनूर डायमंड से इंस्पायर्ड ये होटल अपने मॉर्डन डिजाइन और ट्रेडिशनल इंटीरीरियर के लिए जाना जाता है। खास बात है कि होटल की खूबसूरती बढ़ाने के लिए एक्स्ट्रा चीजों की बजाय लाख चूड़ी और बिदरी वर्क का इस्तेमाल किया है। आप इसे विजिट कर सकते हैं।

3) हयात हैदराबाद

हैदराबाद के बिजि आईटी सेक्टर में स्थित यह होटल खासतौर पर पेट-फ्रेंडली है। यानी यहां पर आप अपने जानवरों को ल सकते हैं। इस होटल में 166 शानदार कमरे हैं। वहीं आउटडोर सर्विस भी मिल जाती है। ऐसे होटल में शादी करने का सपना हर किसी का होता है। अगर आप भी वेडिंग वेन्यू की तलाश में हैं तो इसे ऑप्शन बना सकते हैं।

 

 

4) शेरेटन हैदराबाद होटल

शेरेटन हैदराबाद होटल देश के लग्जरी होटल में गिना जाता है। यहां पर सुविधाएं वर्ल्ड क्लास मिलती हैं। जिसमें स्विमिंग पूल, फिटनेस सेंटर और स्पा शामिल है। इतना ही नहीं यहां पर शादी का आयोजन भी होता है। आप उदयपुर-जयपुर से हटकर शादी ऑर्गानाइज करना चाहते हैं तो यहां आ सकते हैं।

5) रेडिसन ब्लू प्लाजा होटल

रेडिसन ब्लू प्लाजा भी बहुत खूबसूरत है। ये फाइव स्टार होटल हैं। जहां थाई से लेकर यूरोपियन कल्चर का खाना मिल जाएगा। इस होटल में 836 कमरें हैं। वहीं, वेडिंग वेन्यू के लिए इस होटल में 836 वर्ग मीटर का बैंकेट स्पेस है। यहां पर चिल एंड टैरेस जैसे रेस्टोरेंट भी स्थित है। जहां पर दुनिया भर के खाने का स्वाद ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें- December Travel: इतिहास और खूबसूरती का संगम, ठंड में घूमें महाराष्ट्र के 5 किले

PREV

Recommended Stories

छोटे कम घने बालों को स्टाइल से बांधती हैं आलिया भट्ट, रीक्रिएट करें 5 लुक
धुरंधर की सारा अर्जुन का फैशन मंत्र, 8 लुक्स जो टीनएज गर्ल्स पर जचेंगे