जाह्नवी कपूर इन दोनों आउटफिट में सुपर हॉट लग रही हैं। ब्लू कलर के ब्रा के साथ अदाकारा ने शॉर्टस पहने हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में उन्होंने ब्रा को स्कर्ट के साथ पेयर किया है। खुले बालों और न्यूड मेअकप में वो काफी हसीन लग रही हैं। अगर समंदर किनारे हनीमून मनाने जाने का प्लान हैं तो शॉपिंग बैग में इस तरह के आउटफिट को कैरी करना ना भूलें।