PHOTOS: हनीमून पर पार्टनर का बदलना है मूड, तो इन सेलेब्स की तरह ट्राई करें HOT ड्रेस

लाइफस्टाइल डेस्क. शादी के बाद लड़का-लड़की अपने हनीमून को सबसे यादगार बनाना चाहते हैं। लड़कियां इसके लिए स्पेशल शॉपिंग करती हैं। हम आपको कुछ सेलेब्स के स्टाइलिश ड्रेस दिखाने जा रहे हैं जिससे आइडिया लेकर आप भी अपने पार्टनर को रोमांचित कर सकती हैं।

Nitu Kumari | Published : Mar 1, 2023 3:30 PM
16

जाह्नवी कपूर इन दोनों आउटफिट में सुपर हॉट लग रही हैं। ब्लू कलर के ब्रा के साथ अदाकारा ने शॉर्टस पहने हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में उन्होंने ब्रा को स्कर्ट के साथ पेयर किया है। खुले बालों और न्यूड मेअकप में वो काफी हसीन लग रही हैं। अगर समंदर किनारे हनीमून मनाने जाने का प्लान हैं तो शॉपिंग बैग में इस तरह के आउटफिट को कैरी करना ना भूलें।

26

आभा पॉल के इस ड्रेस के बारे में क्या ख्याल है। है ना…हनीमून नाइट के लिए सेक्सी ड्रेस। ट्रांसपेरेंट टॉप के साथ आप जींस कैरी करके पार्टनर को दीवाना बना सकती हैं। इस आउटफिट के साथ अपने बालों को मैसी रखें और आंखों को हाइलाइट्स करें। रेड लिपिस्टिक खास नाइट को स्पेशल बनाने के लिए काफी है।

36

जैकलीन फर्नांडिस ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में काफी ग्लैमरस लग रही हैं। हनीमून में इस तरह के ड्रेस पहनकर आप फोटो क्लिक करा सकती हैं। आपको इस अवतार में देखकर पार्टनर का बार-बार आपको प्यार करने का मन करेगा। 

46

मौनी रॉय का नॉटी और सेक्सी लुक कैसा लग रहा है। ब्लू कलर शर्ट के साथ सिल्वर थाई स्लिट स्कर्ट अदाकारा ने पहनी हैं। बेडरूम में वो काफी सेक्सुअल लुक दे रही हैं। इसतरह के कुछ आउटफिट भी आप अपने हनीमून के लिए खरीद सकती हैं।

56

रात में पार्टनर के साथ रोमांटिक होने के लिए निया शर्मा का यह ड्रेस परफेक्ट हैं। पिंक कलर के इस नाइट ड्रेस में एक्ट्रेस काफी सेक्सी लग रही हैं।

66

हनीमून पर पार्टनर के साथ डिनर डेट पर जाना है तो सारा अली खान का यह लुक आपके लिए परफेक्ट होगा। गोल्डन कलर का ऑफ सोल्डर ड्रेस इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं। आप इस तरह के आउटफिट को ऑनलाइन मंगा सकती हैं। या फिर डिजाइनर से कस्टमाइज भी करा सकती हैं। 

और पढ़ें:

PHOTOS: लग्जरी लाइफ जीने वाली सिमी ग्रेवाल रिश्तों के मामले में रही 'अनलकी',3 साल में टूटी शादी, संतान के लिए तरसी

Women’s Day: इन तीन रंगों में रंगी है महिला दिवस की 'कहानी', क्या आपको है इसकी जानकारी
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos