Blouse Designs Ideas: इलियाना डिक्रूज के 5 फैंसी ब्लाउज डिजाइन, जो चौड़े कंधों पर लगेंगे कमाल

Published : Jun 28, 2025, 03:41 PM IST
Ileana D Cruz Blouse Designs Ideas For Stylish Saree Look

सार

Blouse Designs Ideas For Broad Shoulder Women: चौड़े कंधों वाली महिलाएं अक्सर साड़ी के साथ ब्लाउज चुनने में परेशान होती हैं। इलियाना डिक्रूज के इन 5 ब्लाउज डिजाइन्स से लें इंस्पिरेशन और पाएं स्लिम और ग्रेसफुल लुक। 

अगर आपके कंधे थोड़े चौड़े हैं और आप हर बार साड़ी पहनने पर सोच में पड़ जाती हैं कि कौन-सा ब्लाउज डिजाइन आपको स्लिम और ग्रेसफुल दिखाएगा, तो बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज से बेहतर इंस्पिरेशन कोई नहीं। उनकी स्टाइलिंग क्लासिक, एलिगेंट और मॉडर्न का परफेक्ट मिक्स है। चाहे रेड कार्पेट इवेंट हो, किसी ब्राइडल शूट का लुक हो या फेस्टिव पार्टी, इलियाना हर बार अपने ब्लाउज डिजाइन्स से लोगों का ध्यान खींच लेती हैं। यहां हम उनके ऐसे 5 फैंसी ब्लाउज डिजाइन आइडियाज बता रहे हैं जो खासकर ब्रॉड शोल्डर गर्ल्स पर बेहद सूट करेंगे और आपके एथनिक वॉर्डरोब को नया ट्रेंडी लुक देंगे।

1. डीप वी नेक ब्लाउज डिजाइन 

इलियाना का डीप वी नेक ब्लाउज लुक बेहद ग्रेसफुल और स्लीमिंग इफेक्ट वाला होता है। यह नेकलाइन आपके कंधों को बैलेंस करती है और अपर बॉडी को लंबा दिखाती है। इस डिज़ाइन को सिल्क या शिफॉन साड़ी के साथ ट्राई करें, आपको मिलेगा एक एलिगेंट और फेमिनिन लुक।

2. स्लीवलेस हाई नेक ब्लाउज डिजाइन 

हाई नेक डिज़ाइन आपके शोल्डर एरिया को परफेक्ट शेप देता है जबकि स्लीवलेस कट थोड़ा वेस्टर्न टच लाता है। इलियाना का यह लुक खासकर ऑफिस पार्टी, डे फंक्शन या फेस्टिव सीजन के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसे लाइट जूलरी और स्ट्रेट हेयर के साथ पहनें।

3. ऑफ-शोल्डर ब्लाउज डिजाइन 

ऑफ-शोल्डर ब्लाउज आपके लुक में तुरंत ग्लैमरस अपील एड करता है। इलियाना ने कई मौकों पर ऑफ-शोल्डर फ्लोरल ब्लाउज पहने हैं जो उनकी पर्सनैलिटी को यूथफुल बनाते हैं। इस स्टाइल को पहनें किसी भी डेस्टिनेशन वेडिंग या सगाई फंक्शन में और बन जाएं स्टाइल स्टेटमेंट।

4. कोल्ड शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

कोल्ड शोल्डर डिज़ाइन कंधों को कवर भी करता है और थोड़ा स्किन शो भी देता है जिससे ब्रॉड शोल्डर बैलेंस हो जाते हैं। इलियाना के नेट और बनारसी कोल्ड शोल्डर ब्लाउज डिज़ाइन्स ट्राय करें, ये ट्रडिशनल के साथ मॉडर्न टच देंगे।

5. एंब्रॉयडरी बैकलेस ब्लाउज आइडिया

इलियाना का बैकलेस ब्लाउज कलेक्शन भी काफी ट्रेंडी है। अगर आपके कंधे चौड़े हैं, तो हैवी एंब्रॉयडरी वाले बैकलेस ब्लाउज चुनें। इससे फोकस बैक पर जाता है और कंधे स्लिमर दिखते हैं। यह डिज़ाइन वेडिंग, कॉकटेल पार्टी या ब्राइडल रिसेप्शन लुक के लिए बेस्ट रहेगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Gen Z गर्ल्स के लिए Winter Collection Outfits, इस सर्दी जमकर करें स्टाइल
मां के बाद पहनेगी बेटी, चुनें चुनरी साड़ी की एवरग्रीन डिजाइन