नए साल २०२५ में खुशहाली और सौभाग्य चाहते हैं? घर में कुछ आसान वास्तु बदलाव करके आप अपना भाग्य बदल सकते हैं। जानिए घर और ऑफिस के लिए ज़रूरी वास्तु टिप्स।
साल 2024 खत्म होकर नया साल यानी 2025 आने वाला है, ऐसे में साल 2024 सुख-दुख जैसे भी बीता हो, लेकिन अपने आने वाले साल 2025 को अच्छा, खुशहाली और सौभाग्यशाली बनाना चाह रहे हैं, तो आप इससे जुड़े अपने घर में कुछ वास्तु बदलाव करें। इन वास्तु बदलाव से आपके आने वाले साल का भाग्य बदलेगा। साल 2025 खुशहाल और सौभाग्यशाली बनाना चाह रहे हैं, तो घर और ऑफिस में ये वास्तु बदलाव जरूर करें। सही दिशा, सकारात्मक ऊर्जा और छोटे बदलाव आपके जीवन में बड़ा असर डाल सकते हैं। इन आसान वास्तु बदलावों को अपनाकर आप 2025 को खुशियों और समृद्धि से भरपूर बना सकते हैं। क्या आपने इनमें से कोई उपाय अपनाया है?
इन वास्तु बदलाव से साल भर रहेगा खुशहाल
1. घर के प्रवेश द्वार को रखें स्वच्छ और सजाया हुआ
मुख्य द्वार घर की ऊर्जा का प्रवेश बिंदु होता है।
इसे स्वच्छ रखें और दरवाजे पर शुभ प्रतीक जैसे स्वस्तिक, ओम, या मंगल कलश लगाएं।
द्वार पर रोजाना हल्दी-पानी का छिड़काव करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर रहती है।
घर के मुख्य द्वार पर पानी और फूल से भरा लोटा या बाउल रखें, यह भी नकारात्मकता को दूर करता है।