आयकर विभाग का गणपति प्लाजा पर छापा, खंगाले जा रहे लॉकर्स, इस भाजपा नेता ने किया था ब्लैकमनी होने का दावा

आयकर विभाग ने राजस्थान के जयपुर स्थित गणपति प्लाजा पर छापेमारी की कार्रवाई की है। सुबह भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने यहां स्थित 10 लॉकरों में करोड़ों का काला धन छिपाकर रखने का दावा किया था।

जयपुर। राजधानी में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बड़ी कार्रवाई की है। जयपुर के गणपति प्लाजा पर आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की है। आयकर की टीम यहां पर लॉकर्स की तलाशी ले रही है। भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने यहां लॉकर में काला धन रखा होने का दावा किया था। उन्होंने लॉकरों में 500 करोड़ रुपये होने के साथ ही करीब 50 किलो सोना मौजूद होने का भी दावा किया था। आईटी डिपार्टमेंट की टीम चेकिंग कर रही है। 

100 लॉकरों में काला धन होने का किरोड़ी ने किया था दावा
भाजपा के सांसद ने आरोप लगाया था कि गणपति प्लाजा स्थित 100 लॉकर में काला धन छिपाकर रखा गया है। उन्होंने कहा था कि यदि इसकी चेकिंग की जाए तो 500 करोड़ से अधिक धनराशि मिलेगी। किरोड़ी लाल मीणा इस मामले में कार्रवाई करने को लेकर वहीं धरने पर भी बैठ गए थे। इसके बाद पुलिस विभाग ने लॉकर्स को सीज कर दिया था। और फिर आयकर विभाग को पक्ष लिखकर कार्रवाई के लिए कहा था। इसके बाद आईटी डिपार्टमेंट ने टीम गठित कर रेड की कार्रवाई की है।

Latest Videos

10 साल पहले भी मिले थे करोड़ों के जेवरात
भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने दावा किया था कि 10 साल पहले भी यहां पर छापेमारी की गई थी। तब भी यहां पर करोड़ों रुपये सोने-चांदी के गहनों के साथ बड़ी मात्रा में कैश बरामद हुआ था। किरोड़ी लाल मीणा ने लॉकरस मै मौजूद धन क ब्लैक मनी कहा है।

पेपर लीक मामले में आज ईडी ने सुबह ही छापेमारी की कार्रवाई की है। सीएम गहलोत के करीबी कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया और पूर्व कांग्रेस नेता स्पर्धा चौधरी घर समेत अन्य ठिकानों पर छापेमारी की थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य