लाइफस्टाइल डेस्क. जब बात देश के टॉप मोस्ट बिजनेसमैन की आती हैं तो दिमाग में अंबानी, अडानी , बिड़ला के नाम आते हैं। इनके बच्चे भी इनकी विरासत को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। भारत के टॉप बिजनेसमैन के बच्चे काफी स्टाइलिश हैं। आइए देखते हैं उनकी फोटोज।
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए उनकी विरासत संभालने का काम कर रही हैं। ईशा अंबानी अपनी मां नीता अंबानी की तरह बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश हैं।
210
जियो इन्फोकॉम और रिलायंस रिलेटल की डायरेक्ट ईशा अंबानी पर ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों आउटफिट काफी सूट करता हैं। वो किसी भी पार्टी में जाती हैं तो महफिल लूट लेती हैं।
310
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी भी काफी डैसिंग लगते हैं। उनका ड्रेसिंग सेंस काफी जबरदस्त हैं।
410
अमेरिका के ‘ब्राउन यूनिवर्सिटी’ से ग्रेजुएशन करने वाले आकाश अपनी फैमिली बिजनेस को आगे बढ़ा रहे हैं। उनकी पत्नी श्लोका मेहता भी बिजनेस घराने से ताल्लुक रखती हैं। वो भी काफी गॉर्जियस हैं।
510
‘भारती इंटरप्राइजेज’ के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल के बड़े बेटे कविन भारती मित्तल भी बिजनेस संभालते हैं। वो मैसेजिंग ऐप 'हाइक मैसेंजर' के चेयरमैन और सीईओ हैं। कविन काफी स्टाइलिश हैं। वो अपने फिटनेस का काफी ख्याल रखते हैं।
610
एचसीएल के संस्थापक शिव नाडर की बेटी रोशनी नाडर भी अपने पिता की विरासत संभाल रही हैं। वो देखने में काफी स्टाइलिश लगती हैं।फॉर्मल लुक्स में तो वो कहर ढाहती हैं।
710
डॉक्टर साइरस पूनावाला के बेटे आदर पूनावाला सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ हैं। वो काफी अच्छे तरीके से बिजनेस संभाल रहे हैं।
810
आदर पूनावाला बेहद ही स्टाइलिश हैं। वो अपने फिटनेस का काफी ख्याल रखते हैं। शर्ट -पैंट और कोट में काफी हैंडसम लगते हैं। लड़कियां देखते ही फिदा हो जाती हैं।
910
कुमार बिरला की बेटी अनन्या बिरला भी काफी ग्लैमरस लगती हैं। वो म्यूजिक आर्टिस्ट हैं। आए दिन अपने इंस्टाग्राम पर हॉट तस्वीरें शेयर करती हैं।
1010
इनकोर हेल्थकेयर के सीईओ वीरेन मर्चेंट की बेटी और मुकेश अंबानी की बहू राधिका मर्चेंट काफी स्टाइलिश हैं। ब्यूटी और ब्रेन की वो परफेक्ट उदाहरण हैं। बता दें कि राधिका की सगाई मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के साथ हुई हैं।