ईशा अंबानी का 9 लाख का ड्रेस, देखकर लोग बोले- ये क्या पहन लिया?

Published : Oct 21, 2024, 02:04 PM ISTUpdated : Oct 21, 2024, 02:05 PM IST
ईशा अंबानी का 9 लाख का ड्रेस, देखकर लोग बोले- ये क्या पहन लिया?

सार

ईशा अंबानी को 'वर्ष की आइकॉन' का अवॉर्ड मिला। 9 लाख के Schiaparelli ड्रेस में नजर आईं। कुछ लोगों को पसंद नहीं आया ईशा का डीप नेक ड्रेस।

देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी और बिजनेसवुमन ईशा अंबानी जब भी कैमरे के सामने आती हैं, सुर्खियां बटोर लेती हैं। हाल ही में एक अवॉर्ड सेरेमनी में भी ईशा आकर्षण का केंद्र रहीं। हार्पर्स बाजार वुमन ऑफ द ईयर अवॉर्ड्स 2024 मुंबई में आयोजित किया गया। इस समारोह में रिलायंस इंडस्ट्रीज की डायरेक्टर ईशा अंबानी को 'वर्ष की आइकॉन' का अवॉर्ड दिया गया। बॉलीवुड किंग खान शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने ईशा को यह अवॉर्ड दिया। स्टेज पर गौरी खान के साथ ईशा ने खूब चमक बिखेरी। उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस इवेंट में ईशा अपने लुक और ड्रेसिंग सेंस के लिए चर्चा में हैं। अंबानी की बेटी का ड्रेस देखकर लोग हैरान हैं।

ईशा अंबानी का ड्रेस : ईशा अंबानी ने इटैलियन डिज़ाइनर लेबल Schiaparelli का ड्रेस पहना था। काले रंग का लंबा स्कर्ट और स्लीवलेस, डीप नेक वाला सफेद टॉप पहने ईशा बेहद खूबसूरत लग रही थीं। ड्रेस के सामने गोल्डन बटन आकर्षक लग रहे थे। खुले बालों में ईशा ने ज्यादा ज्वेलरी नहीं पहनी थी। ईयररिंग्स और अंगूठी के साथ सिंपल लुक में ईशा बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उनकी मुस्कान और सादगी ने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए। स्टेज पर मौजूद कई लड़कियों के बीच, बॉलीवुड हसीनाओं को भी मात देती नजर आईं ईशा अंबानी।  

ईशा अंबानी के ड्रेस की कीमत : Schiaparelli की वेबसाइट के अनुसार, ईशा ने जो टॉप पहना था उसकी कीमत लगभग 4.1 लाख रुपये है। स्कर्ट की कीमत 5,01,435 रुपये है। कुल मिलाकर ड्रेस की कीमत 9,11,700 लाख रुपये आंकी गई है। 

फैंस को पसंद नहीं आया ईशा का ड्रेस : मॉडर्न ड्रेस पहनने में ईशा कभी पीछे नहीं रहतीं। हर मौके के हिसाब से ड्रेस चुनने वाली ईशा, फैशन के मामले में अपनी मां की तरह आगे हैं। लेकिन इस बार ईशा का डीप नेक ड्रेस फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आया। लोगों ने सवाल किया कि उन्हें क्या हो गया है, क्या सिर्फ ऐसे कपड़े पहनने से ही मॉडर्न लुक आता है? कुछ लोगों ने कहा कि ईशा भी अब ऐसे कपड़े पहनने लगी हैं। कई लोगों ने कहा कि उन पर भी बॉलीवुड का असर दिख रहा है। हालांकि, ईशा अंबानी के ड्रेस की तारीफ करने वालों की भी कमी नहीं है। कुछ लोगों ने कहा कि सिंपल कपड़ों में ईशा अच्छी लगती हैं, उन्हें ऐसे ड्रेस क्यों नहीं पहनने चाहिए। 

मां-बेटी को समर्पित किया अवॉर्ड : ईशा ने अपना अवॉर्ड अपनी मां नीता अंबानी और बेटी आदिया को समर्पित किया। उन्होंने कहा, "यह अवॉर्ड मैं अपनी बेटी आदिया को समर्पित करती हूं।" ईशा ने अपनी मां नीता अंबानी को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह अवॉर्ड उनकी वजह से ही मिला है।  

PREV

Recommended Stories

Baby Names: Q से शुरू होने वाले 50 बेबी नेम्स, हर नाम के पीछे छिपा है खूबसूरत अर्थ
Year Ender 2025: ब्लाउज के स्टाइलिश लटकन, जो सादा डिजाइंस में चार-चांद लगा गए