ईशा अंबानी का लुक बजट में करें कॉपी, लाखों का ग्लैम पाएं सस्ते में!

Published : Oct 26, 2025, 04:21 PM IST
ईशा अंबानी सीक्विन ड्रेस

सार

budget-friendly ways to get celebrity looks: ईशा अंबानी का यह रेड सीक्विन लुक हमें सिखाता है कि फैशन सिर्फ महंगे ब्रांड्स का नाम नहीं, बल्कि सेंस ऑफ स्टाइल है। ईशा के इस स्टाइल से इंस्पायर होकर आप भी ग्रेसफुल सीक्विन लुक तैयार करें।

जब भी भारत के सबसे अमीर परिवार की बात होती है, तो ईशा अंबानी (Isha Ambani) का नाम फैशन और एलीगेंस के साथ लिया जाता है। उनके हर लुक में ग्रेस, ग्लैमर और हाई-क्लास स्टाइल की झलक दिखती है। हाल ही में ईशा अंबानी ने अपने जामनगर बर्थडे बाश में जो रेड सीक्विन ड्रेस पहनी, उसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। इस ड्रेस की कीमत करीब ₹1.34 लाख बताई जा रही है लेकिन इसमें सबसे खास बात है कि आप इस ड्रेस से इंस्पायर्ड लुक बजट में भी तैयार कर सकती हैं। आइए जानते हैं, ईशा के इस सीक्विन लुक की डीटेल्स और उससे मिलने वाले फैशन स्टाइलिंग टिप्स, ताकि आप भी किसी पार्टी या फंक्शन में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन सकें।

ईशा अंबानी ने ऐसे स्टाइल की सीक्विन ड्रेस

ईशा अंबानी ने बर्थडे पर एक स्कारलेट रेड सीक्विन एन्सेम्बल पहनी, जिसमें शाइन और शार्प कट्स दोनों का परफेक्ट बैलेंस था। टॉप में डीप V-नेकलाइन और बैलून स्लीव्स थीं, जबकि स्कर्ट हाई-वेस्टेड और बॉडी-फिटिंग थी, जिससे उनकी फिगर और भी एलीगेंट दिख रही थी। उन्होंने अपने पूरे लुक को सटल मेकअप, ग्लॉसी रेड स्टिलेटो और डायमंड ज्वेलरी से कंप्लीट किया। 

ईशा का हेयर-स्टाइल सॉफ्ट वेव्स में खुला था, जिससे पूरा लुक ग्लैमरस लेकिन ग्रेसफुल लग रहा था। फैशन रिपोर्ट्स के अनुसार, यह सीक्विन ड्रेस करीब ₹1.34 लाख की थी। अब जाहिर है कि इतनी महंगी ड्रेस हर किसी के वॉर्डरोब में होना संभव नहीं, लेकिन आप इसी जैसे आउटफिट्स को बजट-फ्रेंडली वर्जन में आसानी से पा सकती हैं।

और पढ़ें -  विंटर वियर से हटाएं बदबू, 3 नई ट्रिक्स से बिना धोए करें साफ

कैसे रीक्रिएट करें ईशा अंबानी का ये लुक 

सबसे पहले सीक्विन फैब्रिक चुनें लेकिन बैलेंस रखें। बहुत ज्यादा शाइन वाले सीक्विन से बचें। अगर पार्टी नाइट है, तो सॉफ्ट स्कारलेट या वाइन शेड का सीक्विन फैब्रिक बेस्ट रहेगा। वहीं टॉप को ट्रेंडी कट में रखें। टेलर से इसमें डीप नेक या ऑफ-शोल्डर डिजाइन बनवाएं। साथ ही स्लीव्स में बैलून या पफ का ट्विस्ट दें, ये साल 2025 का हॉट ट्रेंड है। इसमें क्रॉप्ड लेंथ रखें ताकि लुक मॉडर्न लगे। 

 

 

हाई-वेस्ट स्कर्ट या साड़ी के साथ पेयरिंग

आप ईशा की तरह फिटेड हाई-वेस्ट स्कर्ट या शिमर साड़ी के साथ इसे ट्राई करें। अगर चाहें तो नेट या ऑर्गेंजा का ओवरले जोड़कर भी ड्रामा बढ़ा सकती हैं। आप मेकअप को Dewy रखें और Eyes पर फोकस दें। गोल्डन या कॉपर टोन के आईशैडो के साथ विंग्ड लाइनर लगाकर, न्यूड या रोजी लिप कलर लगाएं। चीक पर हाईलाइटर की हल्की स्ट्रोक और आप भी ईशा जैसी रेडिएंट लगेंगी। 

और पढ़ें -  6 स्टर्लिंग सिल्वर ब्रेसलेट इतनी प्राइज में खरीदें, सब रिस्ट साइज पर होंगे फिट

ज्वेलरी और फुटवियर में मिनिमल लुक

सीक्विन आउटफिट खुद में काफी शाइनी होता है, इसलिए बहुत भारी ज्वेलरी न पहनें। आप सिर्फ डायमंड ईयररिंग्स या मिनिमल नेकपीस चुनें। साथ में फुटवियर में स्ट्रैपी हील्स या पंप्स लें। इसमें रेड या मेटलिक टोन में बेस्ट रहेंगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

लहंगा हो जाएगा फेल, अनारकली सूट के घेरे में डलवाएं ये 5 डिजाइंस
Kashmiri Saree: देखें कानी से पश्मीना तक, साड़ी की 5 लेटेस्ट डिजाइन