Nita Ambani की साड़ी और जेवरात नहीं 10 साल पुराने बैग पर टिकी सबकी नजर, देखें खास लुक

Published : May 24, 2025, 02:11 PM IST
nita ambani

सार

Nita Ambani Look: नीता अंबानी का न्यूयॉर्क में साड़ी लुक चर्चा में। १० साल पुराने कस्टम बैग ने खींचा सबका ध्यान। सोने-चांदी की जरी वाली बनारसी साड़ी में दिखीं बेहद खूबसूरत।

Nita Ambani Bag: नीता अंबानी का नाम आते ही सबसे पहले उनके कपड़ों और गहनों का ख्याल आता है। और हो भी क्यों न, उनके हर लुक में शाही ठाठ-बाट देखने को मिलती है। वैसे तो मिसेज अंबानी वेस्टर्न कपड़ों में भी कमाल लगती हैं, लेकिन उनके साड़ी लुक की बात ही कुछ और है। यही वजह है कि उनके लेटेस्ट लुक ने सुर्खियां बटोरीं। लेकिन यहां बात सोने-चांदी की साड़ी की नहीं नीता के पुराने बैग की है, जिसे 10 साल पहले मिसेज अंबानी के लिए खास तौर पर बनवाया गया था।

दरअसल, न्यूयॉर्क के लिंकन सेंटर में 12 से 14 सितंबर तक NMACC वीकेंड का आयोजन होने वाला है, जिसके लिए हाल ही में वह न्यूयॉर्क गई थीं, तो उनका साड़ी लुक चर्चा का विषय बन गया। जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं, वहीं भारतीय रूपांकनों वाला उनका 10 साल पुराना कस्टम बैग की चारों ओर चर्चा का विषय बन गया।

पहनी जामदानी बनारसी साड़ी

नीता अपने पर्सनल कलेक्शन से हाथ से बुनी जामदानी बनारसी साड़ी पहने नजर आ रही हैं। मनीष मल्होत्रा ​​भी उनके साथ हैं। तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि मिसेज अंबानी की सिंदूरी लाल रंग की साड़ी पर असली सोने और चांदी की जरी से गंडाभेरौंदा (दो मुंह वाला पौराणिक पक्षी) बनाया गया है। जिससे इसमें भारतीय परंपरा की झलक साफ देखने को मिली और नीता की बनारसी साड़ी भी खूबसूरत दिखी।

हाफ स्लीव ब्लाउज के साथ पेयर किया गया

नीता अंबानी की पूरी साड़ी पर जहां एक ही पैटर्न को फॉलो किया गया है, वहीं उन्होंने इसके साथ हाफ स्लीव ब्लाउज पहना था। जिसमें सिंपल राउंड नेकलाइन है और स्लीव्स के बॉर्डर को साड़ी जैसा स्टाइलिश टच दिया गया था। ओपन पल्लू के साथ स्टाइल करके साड़ी में नीता अंबानी का देसी अंदाज बेहद शानदार लग रहा था।

बैग बेहद अनोखा है

हालांकि, उनके लुक में जिस चीज ने सबसे ज्यादा सबका ध्यान खींचा, वो है उनका हर्मीस बिर्किन बैग। जिसे ब्रांड ने खास तौर पर उनके लिए 10 साल पहले डिजाइन किया था। इसे भारतीय पारंपरिक रूपांकनों की बारीक कढ़ाई से सजाया गया है, जो इसे सबसे अनोखा बनाता है। तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है कि बैग पर हाथी बना हुआ है और उस पर दो लोग बैठे हुए हैं। खैर, जो भी हो,उनका यह बैग क्लासी है।

 

गोल्ड ज्वैलरी से लुक को किया कंप्लीट

अब ये तो थी उनके बैग की बात, लेकिन हम नीता की बेशकीमती ज्वैलरी को कैसे भूल सकते हैं। उन्होंने अपने लुक को स्टाइलिश गोल्ड नेकपीस, इयररिंग्स, रिंग और ब्रेसलेट से स्टाइल किया। मोतियों से दिया गया फिनिशिंग टच इसे और भी खूबसूरत बना रहा था। वहीं, उन्होंने हमेशा की तरह अपने बालों को क्लासिक बन में बांधा और लाल बिंदी से लुक को कंप्लीट किया।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सर्दियों में हर बार जम जाता है नारियल तेल? ये 4 स्मार्ट ट्रिक्स सेकंडों में बना देंगी लिक्विड
दिखने में एक पर आसामान जमीन का है फर्क, जानें बांधनी और चुनरी प्रिंट में अंतर