काला ही नहीं सफेद भी आजमाएं, मोटापा छुपाने चुनें 7 Ivory Salwar Suit

Latest Ivory Salwar Suits Designs: मोटापा छुपाने और स्लिम दिखने के लिए आइवरी सूट एक बेहतरीन विकल्प है। स्ट्रेट कट, ए-लाइन, अनारकली जैसे डिजाइन आपको स्टाइलिश और स्लिम लुक देंगे।

फैशन डेस्क : हर एक लड़की हमेशा स्लिम-ट्रिम दिखना पसंद करती है। फिर चाहे आउटफिट कोई सा भी हो। हालांकि ज्यादातर वक्त महिलाएं मोटापा छुपाने के लिए ब्लैक कलर के आउटफिट चुनती हैं। लेकिन आप चाहें तो वाइट या आइवरी सलवार सूट में भी मोटापा छुपा सकती हैं। जी हां, मोटापे को छुपाने और स्लिम लुक पाने के लिए आपको डिजाइन और फिटिंग का खास ध्यान रखना चाहिए। आइवरी रंग खुद में ही एलिगेंट और क्लासी होते हैं, यदि इस रंग को सही डिजाइन के साथ पहना जाएं तो यह आपको बेहद अट्रैक्टिव लुक दे सकते हैं। यहां देखें 7 आइवरी सूट डिजाइन, जो आपको स्लिम और स्टाइलिश लुक देंगे।

1. स्ट्रेट कट सूट

स्ट्रेट कट सलवार सूट आपकी बॉडी को लंबा और स्लिम दिखाता है। यह डिजाइन हिप्स और थाई एरिया पर फिट रहता है और नीचे तक सीधा होता है, जिससे बॉडी को बैलेंस किया जा सकता है। आप जॉर्जेट, कॉटन या शिफॉन फैब्रिक में आइवरी कलर में सूट चुन सकती हैं।

Latest Videos

सोना-चांदी की नहीं पड़ेगी नीड, BFF की शादी में पहनें Rust Golden Suit

2. ए-लाइन कुर्ती डिजाइन

ए-लाइन कुर्ती कमर से थोड़ा फिट होती है और नीचे की ओर ए-शेप में फैलती है। यह डिजाइन पेट और कमर के आस-पास के हिस्सों को कवर करता है और आपको पतला दिखाता है।

3. लॉन्ग कुर्ती के साथ प्लाजो

लंबी कुर्ती और प्लाजो का कॉम्बिनेशन आपकी लंबाई को बढ़ाकर स्लिम दिखाता है। कुर्ती का लंबा पैटर्न बॉडी के निचले हिस्से को कवर करता है और पैरों को लंबा दिखाता है।

4. अनारकली सूट

अनारकली सूट का फ्लेयर्ड डिजाइन पेट और हिप्स के आसपास के एक्स्ट्रा वजन को छुपाने में मदद करता है। इसे कमर पर फिट और नीचे की ओर फ्लोई रखें। हल्का और फ्लोई मटीरियल जैसे जॉर्जेट या शिफॉन में आप ऐसा अनारकली सूट चुन सकती हैं।

5. बटन डिटेल्स वाली फ्रंट स्लिट कुर्ती

फ्रंट स्लिट कुर्ती लंबाई को बढ़ाकर स्लिम लुक देती है। बटन डिटेल्स वाला डिजाइन आपकी पूरी अपीयरेंस को स्टाइलिश और अट्रैक्टिव बनाती है। इससे आपके पेट का हिस्सा छुपाने और बॉडी को स्लिम दिखाने में मदद मिलेगी। यह डिजाइन बहुत ही ग्रेसफुल लुक देगा।

कपड़ों का रंग बना देगा अमीर, 6 Trendy Color के पहनें साड़ी-सूट

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा