मोतियों से जड़ी साड़ी पहनने के लिए खर्चे इतने लाख, तब मिला Janhvi Kapoor को अप्सरा लुक

Published : Feb 23, 2024, 03:58 PM IST

Janhvi Kapoor ivory saree Cost: जान्हवी कपूर एक सच्ची फैशनिस्टा भी हैं जो अक्सर ग्लैमर का लेवल बढ़ाती रहती हैं। अब हाल ही में अभिनेत्री ने आइवरी साड़ी में कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे देखकर फैन्स उनके दीवाने हो गए है।

PREV
16
जान्हवी ने बढ़ाया ग्लैमर का लेवल

जान्हवी कपूर सिर्फ फिल्मों में एक्टिंग करके ही नहीं बल्कि दर्शकों को अपनी अदाओं से भी दीवाना बनाती रहती हैं। अदाकारा एक सच्ची फैशनिस्टा भी हैं जो अक्सर ग्लैमर का लेवल बढ़ाती रहती हैं। अब हाल ही में अभिनेत्री ने आइवरी साड़ी में कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे देखकर फैन्स उनके दीवाने हो गए है।

26
शिमरी साड़ी संग पहना बैकलेस ब्लाउज

इन तस्वीरों में जाह्नवी कपूर बेज कलर की शिमरी साड़ी में जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं। इस शिमरी साड़ी के साथ जाहन्वी कपूर ने बैकलेस ब्लाउज पहना है, जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा है।

36
जान्हवी ने चुनीं ईथर कॉन्सेप्ट साड़ी

जान्हवी की ईथर कॉन्सेप्ट साड़ी शानदार सफेद शेड में है और इसमें मॉडर्न ड्रेपिंग पैटर्न है। अभिनेत्री ने इसे एक सेक्सी ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज के साथ पेयर किया है, जिसमें प्लंजिंग नेकलाइन और मल्टीपल बीडेड नेकलेस के साथ हॉल्टर नेकलाइन दी गई है। 

46
यूं किया सटल मेकअप और दिखाईं कातिल अदाएं

जाह्नवी कपूर ने अपना लुक खुले लहराते बालों, सटल मेकअप और कातिल अदाओं के साथ पूरा किया है। हर तस्वीर में जाह्नवी कपूर एक से बढ़कर एक पोज दे रही हैं और एक्ट्रेस के फैंस उनकी ये तस्वीरें देख दीवाने बन बैठे हैं। 

56
इस डिजाइनर की है ये साड़ी

जान्हवी कपूर की आइवरी साड़ी मशहूर फैशन डिजाइनर तरुण तहिलियानी के कलेक्शन से ली गई है। फ्री प्रेस जर्नल के अनुसार, साड़ी की कीमत 1.89 लाख रुपये है। अभिनेत्री ने इसे हीरे की बालियों और कंगन के साथ स्टाइल किया है।

66
ट्रेडिशनल और मॉडर्न स्टाइल का स्वैग

जान्हवी कपूर इस शानदार लुक में वाकई बहुत खूबसूरत लग रही हैं। फैन्स सोशल मीडिया पर जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं। उनका ये नया लुक ट्रेडिशनल और मॉडर्न दोनों स्टाइल का मिक्सचर है, जिसे हसीना ने बखूबी कैरी किया है।

Recommended Stories