
Janhvi Kapoor Dress: श्रीदेवी और बोनी कपूर की लाडली जाह्नवी कपूर ने बॉलीवुड में अपनी पैठ बना ली है। एक्टिंग के साथ-साथ उनके स्टाइल और फैशन के भी लाखों दीवाने हैं। यंग गर्ल तो उनके लुक से प्रेरणा लेती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने बेहद यूनिक ड्रेस पहनकर अपने हुस्न के जलवे बिखेरें। पिंक स्कल्प्चरल मिनी ड्रेस में वो गॉर्जियस लग रही थीं।
जाह्नवी कपूर ने बाल्मेन पेरिस ब्रांड की स्कल्पटेड मिनी ड्रेस पहनी है। इसके साथ ही हेयरस्टाइल और बैग दमदार लुक क्रिएट करने में हेल्प कर रही थी। उनका लुक 10 आउटऑफ 10 था। जिसे देखकर ना सिर्फ सोशल मीडिया पर कमेंट और लाइक की बाढ़ आ गई, बल्कि जहां भी गईं सबकी नजर उनकी तरफ ही थी।
ऑफ शोल्डर (Off‑shoulder) नेकलाइ और ड्रामा-प्लेम पेपलम वेस्ट ने जाह्नवी के फिगर को एक आर्टिस्टिक सिल्हूट दिया।स्वारोवस्की (Swarovski) एम्ब्रॉयडरी जिसने आंखों, होंठों और नाक के एब्स्ट्रैक्ट मास्क जैसा लुक तैयार किया। ड्रेस को देखकर लग रहा था कि किसी ने विजुअल आर्ट पीस पहन लिया हो। रिब्ड टेक्सचर और ग्लॉसी फैब्रिक में एक फ्यूचरिस्टिक और कवच जैसा एब्जॉरप्शन ड्रेस में नजर आया।
ड्रेस की चमक को और बढ़ाने के लिए जाह्नवी ने अल्डो शूज ब्रांड की हाई हील्स पहनी थी। जो उनके ड्रेस को कॉम्पिलेमेंट कर रहा था। इसके साथ एक्ट्रेस ने हैंडबैग भी पेयर किया जो अल्डो ब्रांड का था। क्लासी क्रीम कलर का बैग भी एक्ट्रेस के ड्रेस पर परफेक्ट जम रहा था। कानों में स्टेटमेंट इयररिंग्स पहनकर अपने लुक में चार- चांद लगा लिए थे। ओपन हेयर और सटल मेकअप से एक्ट्रेस ने अपने लुक को पूरा किया था।
जाह्नवी का यह ड्रेस सिर्फ एक ड्रेस नहीं बल्कि वियरलबल आर्ट था जो वापस मिड-सेंटुरी ग्लैमर को आज के फ्यूचरिस्टिक कॉन्ट्रास्ट में लाता है। एक्ट्रेस ने फिर से साबित कर दिया कि फैशन के फ्रंट में वो मेन कैरेक्टर एनर्जी लेकर आती हैं बोल्ड, कॉन्फिडेंट और बिना किसी डर के।