Raksha Bandhan पर लगेंगी सोणी कुड़ी, खरीदें जन्नत जुबैर सी साड़ी डिजाइंस

Published : Jul 30, 2025, 09:50 AM ISTUpdated : Jul 30, 2025, 09:57 AM IST
jannat zubair

सार

Jannat Zubair Saree Designs: 23 साल की जन्नत जुबैर साड़ी में बहुत ही क्यूट लुक देती हैं। हम यहां पर उनके 6 साड़ी लुक्स दिखाने जा रहे हैं जिसे आप रक्षाबंधन पर रिक्रिएट कर सकती हैं।

Saree Idea For Raksha Bandhan: साड़ी एक ऐसा परिधान है, जिसे पहनते ही हर लड़की का रंग-रूप खिल उठता है। परंपरागत होने के साथ-साथ आज यह एक फैशन स्टेटमेंट भी बन चुका है। खास मौकों पर यंग गर्ल्स भी साड़ी पहनना पसंद करती हैं। रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक है, और अगर आप भी इस खास दिन पर साड़ी पहनकर अपने भाई को राखी बांधना चाहती हैं, तो यहां हम आपको टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) के कुछ खूबसूरत साड़ी लुक्स दिखा रहे हैं, जिन्हें आप आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं।

ग्रीन साड़ी में जन्नत की खूबसूरती

ग्रीन कलर की साड़ी में जन्नत जुबैर बला की सुंदर लग रही हैं। शियर जॉर्जेट साड़ी पर खूबसूरत बॉर्डर वर्क है। पूरी साड़ी में छोटे-छोटे कढ़ाई वाले मिरर पैच डिजाइन लगाए गए हैं, जो इसे और अट्रैक्टिव बना रहे हैं। एक्ट्रेस ने इस खूबसूरत साड़ी के साथ हाई नेक, स्लीवलेस ब्लाउज पहना है, जो ट्रेडिशनल के साथ-साथ वेस्टर्न टच भी दे रहा है। पूरे ब्लाउज पर डेंस मिरर वर्क और एंब्रॉयडरी है, जो ज्वेलरी की तरह चमक देता है, जिससे अलग से नेकपीस की जरूरत नहीं पड़ती है।

व्हाइट गोल्डन साड़ी में जन्नत जुबैर

गोल्डन और व्हाइट साड़ी कॉम्बिनेशन में जन्नत जुबैर रॉयल लुक दे रही हैं। व्हाइट कलर की ऑर्गेंजा साड़ी पर चौड़ा गोल्डन जरी बॉर्डर जोड़ा गया है, जो ग्लैमरस टच देता है। यह बॉर्डर पूरे पल्लू और प्लीट्स में फैला हुआ है। एक्ट्रेस ने इस साड़ी के साथ स्लीवलेस और डीप नेक ब्लाउज पहना है, जो फिगर-हगिंग और मॉर्डन लुक देता है। पूरे ब्लाउज पर गोल्डन मेटैलिक एम्बॉस्ड टेक्सचर वर्क है, जो इसे पूरी तरह फेस्टिव और ब्राइट बनाता है।

और पढ़ें: कांजीवरम Vs बनारसी, दोनों सिल्क साड़ी में क्या अंतर, 5 पॉइंट में जानें

फ्लोरल प्रिंट येलो साड़ी में जन्नत की अदाएं

येलो कलर की साड़ी में जन्नत जुबैर बेहद गॉर्जियस नजर आ रही हैं। इस साड़ी पर खूबसूरत फ्लोरल प्रिंट है, जिसे उभारने के लिए गोल्डन जरी वर्क किया गया है। साथ ही, साड़ी के बॉर्डर पर कटआउट स्टाइल में गोल्डन जरी वर्क भी देखने को मिलता है, जो इसे रिच और एलिगेंट लुक देता है। एक्ट्रेस ने इसके साथ स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है, जो उनके लुक को और भी ग्लैमरस बना रहा है। रक्षाबंधन जैसे खास मौके पर आप भी जन्नत जुबैर के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

व्हाइट ट्रांसपेरेंट साड़ी में जन्नत का जलवा

व्हाइट कलर की ट्रांसपेरेंट साड़ी में जन्नत जुबैर बेहद खूबसूरत लग रही हैं। साड़ी पर बारीक और खूबसूरत थ्रेड वर्क किया गया है, जो इसे एक एलिगेंट टच देता है। इस तरह की साड़ी को आप किसी भी खास मौके पर स्टाइलिश अंदाज में कैरी कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने इसके साथ ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज पहना है, जो उनके लुक को और भी ग्लैमरस बना रहा है।

और पढ़ें: Big Size Gold Hoops: ट्राय करें 2-3 ग्राम के बिग साइज हूप्स, जो देंगे ग्रैंड फील

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

भांजे की शादी में मामी का जलवा, चुनें उर्वशी रौतेला से ब्लाउज
बर्थडे का न करें इंतजार, पति से करें टिश्यू साड़ी की डिमांड