Hairstyles For Small Face: छोटा चेहरा दिखेगा भरा-भरा, जैस्मिन भसीन सी बनाएं 7 सुंदर हेयरस्टाइल

Published : Jun 28, 2025, 08:14 PM IST
Jasmin Bhasin 7 Beautiful Hairstyles For Small Face Girls

सार

Jasmin Bhasin Approved Chic Hairstyles: छोटे चेहरे को खूबसूरत और ग्रेसफुल दिखाने के लिए जैस्मिन भसीन के 7 हेयरस्टाइल टिप्स। ऑफिस, कॉलेज, पार्टी, हर जगह चमकने के लिए अपनाएं ये लुक्स।

छोटा और पतला चेहरा होना कई बार सुंदरता का पैमाना नहीं बन पाता, लेकिन सही हेयरस्टाइल से आप अपने चेहरे को भरा-भरा और ग्रेसफुल दिखा सकती हैं। टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन, जिनका फेसकट छोटा मगर बेहद क्यूट है, अपने हेयरस्टाइल से फेस को हर बार नया और ब्रॉड लुक देती हैं। उनके हेयरस्टाइल टिप्स से यह सीख मिलती है कि अगर बालों को चेहरे के हिसाब से स्टाइल किया जाए तो चेहरा न सिर्फ बड़ा दिखता है बल्कि पर्सनैलिटी भी ग्लो करती है। अगर आपका फेस भी छोटा या पतला है, तो जैस्मिन के ये 7 हेयरस्टाइल आपको फुलर फेस, एलिगेंस और यंग लुक देंगे। आइए जानें वो कौन से हेयरस्टाइल हैं, जिन्हें आप ऑफिस, कॉलेज, पार्टी या किसी भी फेस्टिव मौकों पर ट्राई कर सकती हैं।

1. सॉफ्ट कर्ल्स विद मिडल पार्टिंग हेयरस्टाइल

जैस्मिन के सॉफ्ट कर्ल्स फेस को वॉल्यूम और डेफिनेशन देते हैं। मिडल पार्टिंग के साथ हल्के कर्ल बनाएं, जिससे आपका छोटा चेहरा ब्रॉड और फेमिनिन लगे।

 

 

2. लो साइड बन हेयरस्टाइल

लो साइड बन, खासकर फ्रंट से कुछ स्ट्रैन्ड्स खुले छोड़कर, आपके फेस को सॉफ्ट लुक देता है। जैस्मिन भसीन ने कई फेस्टिव लुक में इसे अपनाया है, इससे आपका फेस शेप और भी एलिगेंट दिखेगा।

 

 

3. फ्लिक कट पोनीटेल हेयरस्टाइल 

अगर आपको स्टाइल में रहना पसंद है तो जैस्मिन की तरह हाई पोनीटेल बनाएं और आगे की तरफ थोड़ी सी फ्लिक कट रखें। ये आपके माथे को कवर कर चेहरा बड़ा दिखाने में मदद करता है।

 

 

 

4. लेयर्ड हेयर विद आउटवर्ड कर्ल्स 

लेयर्ड कट में नीचे आउटवर्ड कर्ल्स चेहरे को आउटलाइन कर उसे फुलर लुक देते हैं। जैस्मिन के इस हेयरस्टाइल से उनका फेस लंबा और बैलेंस्ड लगता है।

5. क्राउन ब्रेड हेयरस्टाइल 

इंडो-वेस्टर्न लुक पर साइड से ब्रेड बनाकर क्राउन पर पिन करें और बाकी बाल खुले छोड़ दें। जैस्मिन इस हेयरस्टाइल को इंडियन वेस्टर्न फ्यूजन लुक के लिए चुनती हैं। यह छोटे चेहरे को परफेक्ट डेफिनेशन देता है।

 

 

6. मैसी बन विद फ्रंट लॉक्स 

मैसी बन बनाते हुए फ्रंट से कुछ लॉक्स छोड़ दें। जैस्मिन भसीन के इंस्टा लुक्स में ये हेयरस्टाइल अक्सर देखा जाता है। यह कैजुअल, ट्रेडिशनल और फॉर्मल – हर लुक में सूट करता है।

 

 

7. हाफ अप-हाफ डाउन हेयर स्टाइल 

अगर आपके बाल लंबे हैं तो जैस्मिन की तरह हाफ अप-हाफ डाउन हेयर स्टाइल ट्राई करें। इससे चेहरा ओवल और ज्यादा फेमिनिन दिखता है। इस हेयरस्टाइल में चेहरे के दोनों साइड पर बालों का वॉल्यूम फेस को भरा दिखाता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

विंटर में Keerthy Suresh से 5 जींस एंड एंब्रॉयडरी कुर्ती लुक को करें रीक्रिएट
महलों की रानी सा दिखेगा रुतबा! पहनें जेनेलिया देशमुख सी 6 साड़ी