
Jennifer Winget Hairstyle: बेपनाह, बेहद जैसे टीवी शो से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाली जेनिफर विंगेट 30 मई को जन्मदिन मना रही हैं। ऐसे में हम आपके लिए एक्ट्रेस की स्टाइलिश हेयरस्टाइल लेकर आये हैं। जो ट्रेडिशनल और वेस्टर्न हर आउटफिट के साथ जंचेगी। आप भी पार्टी-फंक्शन में सेसी और क्लासी दिखना चाहती हैं तो स्टाइलिश हेयरस्टाइल (Stylish Hairstyles) को जरूर ट्राई करें।
साड़ी हो लहंगा गर्मियों के मौसम में पसीने से बचना चाहते हैं तो जेनिफर जैसा सिंपल राउंड बन बढ़िया रहेगा। एक्ट्रेस ने स्लीक बालों को गजरे के साथ कवर अप किया है। आप भी इस तरह का जूड़ा रोलर की मदद से 10 मिनट में बना सकती हैं। अगर हेयरस्टाइल थोड़ी हैवी चाहिए तो हेयर एक्ससेरीज का यूज करें।
हाफ ओपन फुल कर्ल हेयरस्टाइल लॉन्ग हेयर पर ज्यादा प्यारी लगती है। हालांकि अगर बाल छोटे हैं और वॉल्यूम हेयरस्टाइल चाहिए तो हेयर एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसे हेयर लहंगा और स्कर्ट के साथ ज्यादा प्यारे लगते हैं।
मैरिड वुमन हैं इस तरह का ब्राइडल बन हेयरस्टाइल चुन सकती हैं। यहां पर अपर साइड से ब्रेड बनाते हुए लो बन बनाया गया है। जबकि नीचे की ओर गजरा लगा है। आप भी सिंदूर भरती हैं तो ऐसी हेयरस्टाइल बिल्कुल परफेक्ट है।
बाल छोटे हैं या फिर लंबे स्ट्रेट हेयर सभी पर बहुत खूबसूरत लगते हैं। आप भी इस तरह की हेयरस्टाइल कैजुअल और फॉर्मल लुक के साथ चुन सकती हैं। अगर आउटिंग पर जा रही हैं तो बालों को फंकी लुक देने के लिए हेयर एक्सेसरीज का यूज कर सकती हैं।