
दिवाली पर लुक तभी पूरा माना जाता है जब आउटफिट के साथ हेयरस्टाइल भी उतना ही रिच और फेस्टिव लगे। अगर आप पार्लर न जाकर घर पर ही एक ग्लैमरस हेयरस्टाइल पाना चाहती हैं, तो जूलरी हेयरस्टाइल्स आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। बालों में जूलरी की सजावट न सिर्फ चेहरे की खूबसूरती बढ़ाती है बल्कि पूरे लुक को कस्टमाइज्ड और रॉयल टच भी देती है। यहां हम लेकर आए हैं 6 ऐसे ट्रेंडी हेयरस्टाइल आइडियाज, जिन्हें आप बिना ज्यादा मेहनत के घर पर ट्राय कर सकती हैं और दिवाली पर सबका ध्यान अपनी ओर खींच सकती हैं।
लो या मिड पोनीटेल में फ्रेंच या फिशटेल ब्रेड बनाकर उसमें पतली स्टोन चेन या गोल्डन हेयर जूलरी लपेटना आजकल का सबसे ट्रेंडी लुक है। यह खासतौर पर उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है जो इंडो-वेस्टर्न, अनारकली या शरारा कैरी करती हैं। पीछे से चोटी में जूलरी की शाइन दिवाली की लाइट्स के साथ कमाल का कॉन्ट्रास्ट बनाती है।
और पढ़ें - सोना-चांदी भूलें! इस दिवाली सिर्फ 200Rs में चुनें 5 कनौती इयररिंग
अगर बाल बहुत घने हैं या आप ओपन हेयर रखना चाहती हैं, तो हाफ क्लच स्टाइल में बैक साइड को हैवी बॉबी पिन्स या जूलरी क्लच को सेट करें। यह हेयरडू कुर्ती, गाउन और लहंगे सबके साथ मैच हो जाता है। खास बात ये है कि ये 10 मिनट में बन सकता है।
और पढ़ें - 10+ ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन, जो मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में हुए हाईलाइट
राजस्थानी और पंजाबी जूलरी इंस्पायर्ड हेयरस्टाइल आपको अल्ट्रा ट्रेडिशनल लेकिन मॉडर्न फील दे सकती है। स्लीक या मेसी बन बनाएं और उसमें कैप की तरह इसे कवर कर दें। ऐसे पर्ल हेयर लेयरिंग ब्रोच क्लिप उन लड़कियों के लिए बेस्ट है जो हेवी जूलरी नहीं पहनना चाहतीं लेकिन फेस और हेयर पर फेस्टिव इम्पैक्ट चाहती हैं।
अगर आप साड़ी या लहंगा पहन रही हैं तो चोटी को डेकोरेट करने के लिए झूमर स्टाइल जूलरी बेहद क्लासी लगेगी। बालों को स्मूद चोटी में सेट करें और ऊपर से जूलरी से इसे सजाएं। अगर ढीले स्ट्रैंड्स निकालें तो चेहरा निखरकर आता है। यह स्टाइल बड़े इयररिंग्स और डीपनेक ब्लाउज के साथ परफेक्ट मैच बनता है।
खुले बालों का लुक चाहते हैं लेकिन उसमें फेस्टिव टच भी जोड़ना है? तो आप इसे ट्राय कर सकते हैं। आप नीचे चोटी बनाएं और फिर इसे पर्ल माला लेयरिंग जूलरी से सजाएं। ये लोअप पोनीटेल हेयरस्टाइल उन आउटफिट्स पर खूब जचेगी, जिनमें मोती, सीक्विन या पेस्टल टोन हों। लाइट मेकअप और शाइनिंग ईयररिंग्स के साथ ये हेयरस्टाइल इंस्टेंट पार्टी-रेडी फील देती है।
दिवाली पूजा के लिए यह स्टाइल एलिगेंट और पिक्चर-परफेक्ट लगेगा। लो बन या डोनट जूड़ा बनाएं और उसके ऊपर जूलरी वाला हेयरकवर लगाएं। फिर उसके आसपास गोल्डन या सिल्वर हेयरचेन लगा दें। इस स्टाइल में माथे पर एक मिनी टिक्का लगा दें तो पूरा लुक किसी वेडिंग ओकेजन जैसा निखर उठेगा।