
Chhath Puja Red Saree Designs: छठ पूजा उत्तर भारत का सबसे पवित्र त्योहार माना जाता है। यह पर्व सौभाग्य, समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक है। दिवाली के बाद इसकी धूम पूरे देश में शुरू हो जाती है। इस अवसर पर नए कपड़े पहनने की परंपरा होती है। व्रती महिलाओं से लेकर घाट पर पहुंचने वाले सभी लोग एथनिक वियर में नजर आते हैं। अगर आप भी इस बार छठ का व्रत रखने जा रही हैं, तो पहले या दूसरे अर्घ्य के लिए रेड साड़ी का चुनाव करें। यहां हम आपको कुछ खूबसूरत रेड साड़ी डिजाइंस दिखा रहे हैं, जिन्हें पहनकर आपका रंग-रूप और भी निखर उठेगा।
रेड साड़ी कितनी खूबसूरत लगती हैं, आप इस तस्वीर से अंदाजा लगा सकती हैं। रेड साड़ी पर हैवी गोल्डन जरी वर्क किया गया है। फ्लावर-लीफ का पैटर्न दिया गया है। इसके साथ खूबसूरत ब्लाउज को पेयर किया गया है। इस तरह की साड़ी के साथ आप गोल्ड ज्वेलरी चुन सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपको 5-10 हजार रुपए के अंदर मिल जाएंगी।
बंधनी प्रिंट रेड साड़ी भी आप इस छठ पूजा ट्राई कर सकती हैं। पूरी साड़ी पर बंधनी प्रिंट दिया गया है। बॉर्डर पर सिल्वर जरी का काम किया गया है। इस तरह की साड़ी के साथ हाफ स्लीव्स ब्लाउज पहनें। रेड चूड़ी और गोल्ड ज्वेलरी के साथ आप साड़ी को स्टाइल करके फ्लोइंग लुक पा सकती हैं।
अगर आपको ट्रेडिशनल बनारसी साड़ी ज्यादा हैवी लगती है, तो फिर शिफॉन फैब्रिक में ट्राई करें। यहां पर शिफॉन की साड़ी पर सुंदर जरी का का वर्क किया गया है। इससे पहनने के बाद आप स्टाइलिश के साथ-साथ परंपरा के रंग में रंगी नजर आएंगी। इस तरह की साड़ी की कीमत आम साड़ी के मुकाबले थोड़ा ज्यादा होता है। लेकिन यह एवरग्रीन साड़ी की केटेगरी में शामिल होती है।
और पढ़ें: दिवाली के लिए खरीदें 7 रेडीमेड ब्लाउज, डार्क साड़ी संग जचेगी सुंदर
इस रेड साड़ी में भारी जरी और मोती की कढ़ाई इसे पारंपरिक लुक देती है। गोल्डन बॉर्डर और सिल्वर वर्क इसकी खूबसूरती को बढ़ा रहे हैं। ब्लाउज का जालीदार डिजाइन और गजरे वाली चोटी लुक को छठ पूजा के लिए परफेक्ट बना रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: साल 2025 में छाया पर्पल साड़ी का ट्रेंड, दिवाली के लिए खरीदें सुहाना खान सी साड़ी