
Permanent Rangoli Art: दीपावली का त्योहार इस बार 20 अक्टूबर को मनाया जाएगा, जिसकी शुरुआत 18 अक्टूबर को धनतेरस के साथ हो जाएगी। दिवाली के पांचों दिन घर के आंगन में रंगोली बनाने का विशेष महत्व होता है। लेकिन रंगोली बनाने में बहुत समय जाता है और कई बार तो हवा पानी की वजह से रंगोली बिगड़ जाती है और पूरी मेहनत भी खराब हो जाती है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं एक ऐसी इंस्टेंट रंगोली जिसे आप पहले से बना कर रख सकते हैं और सालों साल इस रंगोली का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम पर artshell_by_kirti नाम से बने पेज पर एक वायरल रंगोली हैक शेयर की गई है, जिसकी मदद से आप पहले से दिवाली के लिए खूबसूरत रंगोली बनाकर रख सकते हैं और इस रंगोली का इस्तेमाल आप सालों साल तक कर सकते हैं। इतना ही नहीं धूल, मिट्टी, पानी या हवा का इस रंगोली पर कोई असर नहीं पड़ेगा और आपकी रंगोली खराब भी नहीं होगी। तो चलिए जानें स्टेप बाय स्टेप तरीका कैसे आप ये रंगोली बना सकते हैं…
और पढ़ें- Rangoli Making Tips: चम्मच, कटोरी और गिलास से बनाएं खूबसूरत रंगोली, बिना बिगड़े बनेगी परफेक्ट डिजाइन
दिवाली के बाद बने हुए रंगोली को फेंके नहीं, इन 6 तरीकों से करें Reuse