Jitiya Vrat 2025: साड़ी से ज्यादा चमकेंगे बाल, ट्राई करें अनुपमा सी 3 हेयर स्टाइल

Published : Sep 09, 2025, 03:42 PM IST
जितिया व्रत 2025 अनुपमा हेयरस्टाइल

सार

जितिया व्रत 2025 पर साड़ी संग अपनाएं रूपाली गांगुली के आसान हेयरस्टाइल। जूड़ा, ओपन सॉफ्ट कर्ल्स और सिंदूर स्टाइल लुक। फेस्टिव सीजन में सिंपल पर स्टाइलिश दिखने के लिए बेस्ट हेयरस्टाइल आइडियाज देखें यहां।

Jitiya Vrat Hairstyle: जितिया 2025 इस बार 14 सितंबर है तीन दिनों तक चलने वाले इस त्योहार में मां बच्चों के लिए तैयार होती हैं। ऐसे में अगर आपने साड़ी से लेकर ज्वेलरी की पूरी तैयारी कर ली है लेकिन हेयरस्टाइल के लिए कंफ्यूज हैं तो अब टेंशन भी छोड़ दीजिए। आज हम आपके लिए अनुपमा यानी रूपाली गांगुली की 3 सिंपल हेयरस्टाइल लाए हैं, जिन्हें साड़ी के साथ रीक्रिएट किया जा सकता है।

जूड़ा हेयर स्टाइल

बनारसी या सिल्क साड़ी पहन रही हैं तो अनुपमा की तरह जूड़ा बना सकती है। एक्ट्रेस ने साइड बन विद पफ क्रिएट किया है, जो फ्लफी लुक हाइलाइट कर रहा है, इसे बनाना आसान है।

सिंपल जूड़ा कैसे बनाएं ?

  • बालों को सुलझा लें
  • वॉल्यूम देने के लिए पाउडर या हेयर स्प्रे यूज करें
  • बालों में मांग निकालते हुए दो भागों में बांट दें
  • अब हेयर्स को पीछे की तरफ ले जाते हुए पोनीटेल बांधे
  • पोनीटेल को घुमाकर जूड़ा बनाएं और हेयर पिन से सिक्योर करें
  • मांग के पास से बालों को पफ लुक दें फिर और इसे छोड़ दें
  • ये फ्रंट से हेयरस्टाइल को भरा दिखाई देगा
  • लुक कंप्लीट करने के लिए हेयर एक्ससेरीज या फिर गजरा लगाएं।

ये भी पढ़ें- Long Braids Hairstyle: गरबा डांस में खुलेंगे नहीं बाल, बनाएं 5 ईजी ब्रेडेड हेयरस्टाइल

ओपन सॉफ्ट कर्ल्स

बालों की लेंथ मीडियम फिर लॉन्ग हैं तो अनुपमा की ये सिंपल हेयरस्टाइल बढ़िया रहेगी। इसे साड़ी के अलावा सलवार सूट और लहंगा संग भी ट्राई किया जा सकता है।

बालों को कर्ल कैसे करें ?

  • बालों को सुलझाकर हीट प्रोटेक्ट स्प्रे का यूज करें
  • हेयर्स को तीन सेक्शन में बांट कर क्लिप लगा लें
  • अब छोटे-छोटे सेक्शन में स्ट्रेटनर की मदद से बालों को कुछ सेकंड के लिए होल्ड करें और छोड़ दें
  • जब सारे बाल कर्ल दिखने लगे तो वाइड टूथ कॉम्ब की मदद से कर्ल को वॉल्यूम दें और हेयर स्प्रे संग लुक कंप्लीट करें

ये भी पढ़ें- करवाचौथ के लिए चुनें 4 फैंसी हेयरस्टाइल, सूट साड़ी संग लंबे बाल बदल देंगे काया

सिंदूर के साथ हेयरस्टाइल

साड़ी से ज्यादा सिंदूर हाईलाइट करना चाहती हैं तो अनुपमा की ये दोनों हेयरस्टाइल बढ़िया रहेगी। एक तरफ मांग भरते हुए एक्ट्रेस ने पफ लो बन बनाया है और फ्रंट में दो फ्लीक्स दी हैं। जब भी इसे चुनें ज्वेलरी बिल्कुल मिनिमम रखें। वहीं, दूसरी तस्वीर में हाफ अप-हाफ डाउन हेयर स्टाइल है, जो मिनिमल लुक के लिए बेस्ट है। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

ठंड में भी शादी लुक रहेगा ऑन-फायर, ट्राई करें ये 5 स्टाइलिश वूलन ब्लाउज
शादी में चमकेंगी आप ही आप, पहनें राशि खन्ना सी सुंदर मिरर वर्क लहंगा