
Jitiya Vrat Hairstyle: जितिया 2025 इस बार 14 सितंबर है तीन दिनों तक चलने वाले इस त्योहार में मां बच्चों के लिए तैयार होती हैं। ऐसे में अगर आपने साड़ी से लेकर ज्वेलरी की पूरी तैयारी कर ली है लेकिन हेयरस्टाइल के लिए कंफ्यूज हैं तो अब टेंशन भी छोड़ दीजिए। आज हम आपके लिए अनुपमा यानी रूपाली गांगुली की 3 सिंपल हेयरस्टाइल लाए हैं, जिन्हें साड़ी के साथ रीक्रिएट किया जा सकता है।
बनारसी या सिल्क साड़ी पहन रही हैं तो अनुपमा की तरह जूड़ा बना सकती है। एक्ट्रेस ने साइड बन विद पफ क्रिएट किया है, जो फ्लफी लुक हाइलाइट कर रहा है, इसे बनाना आसान है।
ये भी पढ़ें- Long Braids Hairstyle: गरबा डांस में खुलेंगे नहीं बाल, बनाएं 5 ईजी ब्रेडेड हेयरस्टाइल
बालों की लेंथ मीडियम फिर लॉन्ग हैं तो अनुपमा की ये सिंपल हेयरस्टाइल बढ़िया रहेगी। इसे साड़ी के अलावा सलवार सूट और लहंगा संग भी ट्राई किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- करवाचौथ के लिए चुनें 4 फैंसी हेयरस्टाइल, सूट साड़ी संग लंबे बाल बदल देंगे काया
साड़ी से ज्यादा सिंदूर हाईलाइट करना चाहती हैं तो अनुपमा की ये दोनों हेयरस्टाइल बढ़िया रहेगी। एक तरफ मांग भरते हुए एक्ट्रेस ने पफ लो बन बनाया है और फ्रंट में दो फ्लीक्स दी हैं। जब भी इसे चुनें ज्वेलरी बिल्कुल मिनिमम रखें। वहीं, दूसरी तस्वीर में हाफ अप-हाफ डाउन हेयर स्टाइल है, जो मिनिमल लुक के लिए बेस्ट है।