
Kaftan Suits For Women: रमजान के पाक महीने में जहां इबादत और रोजे की अहमियत होती है, वहीं आरामदायक और स्टाइलिश कपड़े पहनना भी जरूरी हो जाता है। खासतौर पर ऑफिस जाने वाली महिलाओं के लिए ऐसे आउटफिट्स चुनना जो कम्फर्टेबल, एलिगेंट और मॉडेस्ट हों, बेहद जरूरी है। इसीलिए, इस रमजान सीजन में "कॉटन कफ्तान सेट्स" बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं। हल्के, हवादार और ट्रेंडी—कफ्तान सेट्स आपको पूरा दिन स्टाइलिश और रिलैक्स महसूस कराते हैं।अगर आप भी ऑफिस में क्लास और कम्फर्ट को बैलेंस करना चाहती हैं, तो यहां हैं 5 बेस्ट कॉटन कफ्तान सेट्स, जो रमजान के दिनों में आपकी स्टाइल को और भी खास बना देंगे।
1. व्हाइट एम्ब्रॉयडरी कॉटन कफ्तान – सादगी में क्लासिक एलिगेंस
सफेद रंग हमेशा से ही शांति और एलिगेंस का प्रतीक रहा है। रमजान के लिए हल्की कढ़ाई (एम्ब्रॉयडरी) वाला व्हाइट कॉटन कफ्तान एक परफेक्ट चॉइस है। इसकी ब्रॉड स्लीव्स और ढीला सिल्हूट दिनभर की थकान से बचाते हैं। स्टाइलिंग टिप्स की बात करें तो इसे स्ट्रेट पैंट्स या पलाज़ो के साथ पेयर करें। साथ में मिनिमल जूलरी और न्यूड टोंड फुटवियर से लुक को ग्रेसफुल बनाएं।
2. पेस्टल प्रिंटेड कफ्तान सेट – मॉडर्न और ब्रेथेबल लुक
अगर आपको लाइटवेट, ब्रेथेबल और ट्रेंडी आउटफिट चाहिए, तो पेस्टल शेड्स में फ्लोरल या जियोमेट्रिक प्रिंटेड कफ्तान सेट बेस्ट रहेगा। यह रमजान की गर्मियों के लिए कूल और फ्रेश फीलिंग देता है। आप इसे मैचिंग पलाज़ो या कुर्ती पैंट्स के साथ पहनें। साथ में सिल्वर या ऑक्सिडाइज़्ड जूलरी से इसे इंडो-वेस्टर्न लुक दें।
3. स्ट्राइप्ड कॉटन कफ्तान – फॉर्मल और प्रोफेशनल टच
अगर आप ऑफिस में थोड़ा फॉर्मल टच चाहती हैं, तो स्ट्राइप्ड पैटर्न वाला कॉटन कफ्तान एक बेहतरीन ऑप्शन है। यह शार्प और स्ट्रक्चर्ड लुक देता है, जिससे आप ऑफिस में प्रोफेशनल भी दिखेंगी और कम्फर्टेबल भी रहेंगी। इसमें आप लो-बन हेयरस्टाइल और बेल्ट ऐड करें ताकि लुक स्लिम और स्टाइलिश लगे।
4. लखनवी चिकनकारी कफ्तान – ट्रेडिशनल एलिगेंस
रमजान में ट्रेडिशनल आउटफिट्स पहनना कई महिलाओं को पसंद होता है। लखनवी चिकनकारी वर्क के साथ सूट-स्टाइल कफ्तान आपको एथनिक और स्टाइलिश लुक देता है। आप इसे शरारा या स्ट्रेट पैंट्स के साथ पहनें। साथ ही लाइट मेकअप और जूती के साथ इसे और भी खूबसूरत बनाएं।
5. बेल्टेड अनारकली स्टाइल कफ्तान – इंडो-वेस्टर्न ट्विस्ट
अगर आप पारंपरिक कफ्तान में एक मॉडर्न टच चाहती हैं, तो बेल्टेड अनारकली कफ्तान सेट बेस्ट रहेगा। यह आपकी बॉडी को एक खूबसूरत शेप देता है और ऑफिस के लिए परफेक्ट चॉइस है। इसे आप गोल्डन बेल्ट के साथ इसे एन्हांस करें। साथ में मिनिमलिस्ट वॉच और क्लासिक स्टड्स के साथ लुक को फिनिश करें।