बारिश में काजोल का फ्लोरल आउटफिट दिखा सुपर कूल, ट्राई करें 4 फैंसी आउटफिट्स

Published : Jun 19, 2025, 07:40 PM IST
kajol fancy outfits

सार

Kajol fancy outfits: मानसून में काजोल के फ्लोरल को-ऑर्ड सेट और ड्रेप स्कर्ट लुक से लें इंस्पिरेशन। जानें कैसे आप 1000 से 2000 रु. में काजोल के स्टाइलिश आउटफिट्स को रीक्रिएट कर सकती हैं। 

Kajol Fancy Outfits:बारिश के मौसम में काजोल सुपर कूल लुक में स्पॉडेट हुईं। काजोल ने फ्लोरल लुक की को-ऑर्ड सेट पहना था। को-ऑर्ड सेट का डीप नेकलाइन आप फ्रंट में की गई गई एंब्रॉयडरी उन्हें बेहद खूबसूरत दिखा रहा है। भले ही फ्लोरल को-ऑर्ड सेट दिखने में फ्लोरल सूट सा सुंदर दिख रहा है। आप भी काजोल के कुछ आउटफिट्स को बारिश के मौसम में पेयर कर सकती हैं। 

काजोल की तरह पहनें ड्रेप स्कर्ट

काजोल ने प्रिंटेड शर्ट के साथ ड्रेप स्कर्ट पेयर की है। स्कर्ट का प्लेन लुक इसे खास बना रहा है। आप भी मानसून आउटिंग के दौरान इस तरह का आउटफिट पहन स्टनिंग लग सकती हैं। आपको पूरा सेट 2 हजार के अंदर मिल जाएगा।

प्रिंटेड कॉलर ड्रेस

कॉलर पर्पल प्रिंटेड ड्रेप ड्रेस भी काजोल को सुपर कूल लुक दे रही है। अगर आप बारिश के मौसम में कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो काजोल के लुक को हजार रु के अंदर रीक्रिएट करें।  

फ्लोरल थ्री पीस को-ऑर्ड शेड

फ्लोरल थ्री पीस को-ऑर्ड सेट भी दिखने में रॉयल लुक देते हैं। प्लेन टॉप के साथ फ्लोरल सेट का लाइट शेड चुनें। आप हल्के फैब्रिक जैसे कॉटन या जॉर्जेट को-ऑर्ड सेट भी ट्राई कर सकती हैं। 

कलरफुल को-ऑर्ड सेट

अपनी अलमारी में काजोल की तरह 2 से 3 को-ऑर्ड सेट जरूर रखें। आप पिंक और पर्पल सेट पहन किसी परी सी हसीन दिखेंगी। सेट हजार रु के अंदर मिल जाएगा। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dupatta Style Hacks: हैवी एंब्रायडरी दुपट्टा हैक, सिंपल आउटफिट संग कैसे स्टाइल करें?
₹1000 की सिंपल साड़ी को दें 10K डिजाइनर लुक, ट्राई करें 7 Easy Hacks