दुर्गा पंडाल जा रहीं है तो काजोल का ये ट्रेडीशनल लुक कर सकती हैं कॉपी, दिखेंगी सबसे हटकर

Published : Oct 20, 2023, 10:52 PM ISTUpdated : Oct 20, 2023, 10:57 PM IST
Kajol

सार

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ( Kajol ) को ट्रेडीशनल लुक में दुर्गा पांडाल में जाते हुए देखा गया । मां जगतजननी के दरबार के लिए काजोल ने यलो साड़ी का ऑप्शन चुना था । 

लाइफ स्टाइल डेस्क, Kajol reached Durga pandal in traditional look । काजोल हर साल नवरात्रि में दुर्गा पूजा समारोह में शामिल होती हैं। अजय देवगन की वाइफ 20 अक्टूबर को यलो साड़ी पहनकर देवी दर्शनों के लिए निकलीं । एक्ट्रेस बेहदद खूबसूरत नज़र आ रहीं थी । काजोल ने पंडाल पहुंचकर देवी मां को प्रणाम करके ज़मीन पर ही बैठ गईं ।

दुर्गा  पांडाल पहुंचीें काजोल

दुर्गा पूजा समारोह के लिए, काजोल ने यलो साड़ी का ऑप्शन चुना था । इसके साथ उन्होंने लाल ब्लाउज और मिनिमल ज्वेलरी कैरी की थी । उन्होंने बालों का जूड़ा बनाया हुआ था । वह पांडाल पहुंचकर देवी मां के सामने बैठ गईं, जहां पहले से उनकी परिचित की कुछ महिलाएं पूजा की तैयारी करती नजर आ रहीं थीं। 

काजोल का लुक फैंस को आया पसंद

काजोल के इस लुक को फैंस और उनके फॉलोअर्स ने बहुत पसंद किया है। एक यूजर ने लिखा, "वाह... बहुत अच्छी लग रही हैं। एक दूसरे ने कहा, "यलो साड़ी में बहुत प्यारी लग रही है।"

 

 

काजोल के लुक को करें कॉपी

काजोल हर साल दुर्गा पूजा में शामिल होती है। वह अक्सर देवी के पांडाल पहुंचती है। इस दौरान उनका ट्रेडीशनल लुक बेहद अट्रेक्टिव होता है। काजोल अक्सर साड़ी में स्पॉट होती हैं। उनका लुक बहुत आसानी से कॉपी किया जा सकता है। एक्ट्रेस ने यलो सिल्क साड़ी के साथ कॉन्ट्रेस्ट रेड ब्लाउज का ऑप्शन चुना था। मिनिमल मेकअप के साथ बड़े झुमके और बालों का जूड़ा बनाया हुआ था । एक्ट्रेस ने हाथों में लाल चूडियां भी पहनी हुईं थी ।

'कुछ कुछ होता है' के 25 साल पूरे होने पर काजोल ने मनाया जश्न

काजोल ने हाल ही में कुछ कुछ होता है के 25 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए अपने किरदार अंजलि की तरह कपड़े पहने थे। करन जौहर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अनुपम खेर, रानी मुखर्जी और अर्चना पूरन सिंह ने भी अहम किरदार निभाए थे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

शादी में चमकेंगी आप ही आप, पहनें राशि खन्ना सी सुंदर मिरर वर्क लहंगा
Golden Clutch: गोल्डन क्लच के 5 सुंदर डिजाइंस, साड़ी-लहंगा पर करेंगे खूब मैच