Diwali 2023 Hacks: इन 5 तरीकों से करें लकड़ी के फर्नीचर की सफाई, दिखेगा एकदम नया

दिवाली 12 नवंबर 2023 को है। नवरात्रि के बाद घरों की साफ-सफाई का काम शुरू हो जाएगा। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिसे फॉलो करके आप झटपट अपने लकड़ी के फर्नीचर को चमका सकते हैं। ऐसा लगेगा मानों अभी खरीद कर लाया है।

लाइफस्टाइल डेस्क.नवरात्रि  (Navratri 2023) में घर की हल्की-फुल्की सफाई होती है। लेकिन दिवाली  (Diwali 2023) में लोग अपने घरों की डीप क्लीनिंग करते हैं। दीवार से लेकर घर में मौजूद लकड़ी के फर्नीचर तक लोग चमकाने में लग जाते हैं। घर का हर सदस्य सफाई अभियान में जुट जाता है। लेकिन कई बार लोगों को समझ नहीं आता है कि कुछ चीजों की सफाई करें तो करें कैसे। जिसमें लकड़ी का फर्नीचर भी शामिल है। तो चलिए बताते हैं लकड़ी का फर्नीचर आप कैसे साफ कर सकते हैं। जिससे वो नया हो जाए। इतना ही नहीं उसकी चमक सालो-साल बनी रहे।

लकड़ी के फर्नीचर की सफाई करने के तरीके

Latest Videos

1. नींबू के रस का इस्तेमाल: लकड़ी के फर्नीचर को साफ करने के लिए सूती कपड़े को नींबू के रस में डुबाकर इस्तेमाल करें। ऐसा करने से वो साफ भी हो जाएगा और चमक भी उठेगा।

2. सोडा: सोडा का इस्तेमाल यूं तो लोग पीने के लिए करते हैं। लेकिन इससे सफाई भी शानदार होती है। घर में पड़े पुराने फर्नीचर को साफ करने के लिए सूती कपड़े को सोडा में डुबोए और फर्नीचर पर रगड़े। इससे ना वो सिर्फ साफ हो जाएगा बल्कि चमक भी जाएगा।

3. अमोनिया का इस्तेमाल: फर्नीचर पर जमे तेल को हटाने के लिए अमोनिया को गर्म पानी में डालें। फिर स्पंज में डुबाकर फर्नीचर पर रगड़ें। ऐसा करने से तेल का दाग हट जाएगा और फर्नीचर साफ हो जाएगा।

4. सॉफ्ट कपड़े का करें इस्तेमाल: यदि फर्नीचर पर कोई पट्टी है तो उसे नरम कपड़े से पोंछना चाहिए। ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहिए,क्योंकि इसेस फर्नीचर पर निशान पड़ सकता है।

5. फाइबरग्‍लास को ऐसे चमकाएं: फाइबरग्लास से बने फर्नीचर को गीले कपड़े से पोंछना चाहिए। इससे चमकदार और नया जैसा बनाए रखने में मदद मिलेगी।

6. डस्टिंग ब्रश का उपयोग करें: लकड़ी के फर्नीचर को साफ करने के लिए डस्टिंग ब्रश का इस्तेमाल करें। उसपर जमी धूल को हटाने में मदद मिलेगी।

याद रखें लकड़ी के फर्नीचर पर बहुत जल्द धूल जमती है। ऐसे में रोज डस्टिंग करेंगे तो फिर यह हमेशा नया ही दिखेगा। खाना या तेल गिर जाने पर तुरंत उसी वक्त साफ कर दें, नहीं तो दाग लगने पर इसे हटाना मुश्किल हो जाता है। 

और पढ़ें:

Navratri Day-6: इस रंग की एथनिक ड्रेस पहनकर मां कात्यायनी की करें पूजा

एक दो नहीं बल्कि इतने कप पानी डालने पर बनता है एकदम परफेक्ट हलवा, नवरात्रि भोग में जरूर बनाएं यह रेसिपी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav