Kapil Sharma की बीवी फैशन में अव्वल, पहनती हैं ऐसे-ऐसे सूट कि दिल करता है कि चुरा लें Design

Salwar Suit Design Idea for Women: कपिल शर्मा की बीवी गिन्नी चतरथ चकाचौंध से दूर रहती हैं। यहां देखें पंजाबी कुड़ी गिन्नी के बेस्ट सूट डिजाइन, जिनसे आप फैशन इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Shivangi Chauhan | Published : Jun 1, 2024 1:25 PM
16
Kapil Sharma की बीवी पहनती हैं ऐसे-ऐसे सूट Design

कपिल शर्मा की बीवी गिन्नी चतरथ चकाचौंध से दूर रहती हैं लेकिन फैशनसेंस के मामले में उनका कोई जवाब नहीं है। जब भी वो सलवार सूट में नजर आती हैं तो किसी एक्ट्रेसेस से कम नहीं लगती हैं। यहां देखें पंजाबी कुड़ी गिन्नी के बेस्ट सूट डिजाइन, जिनसे आप फैशन इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

26
3/4 स्लीव्स जॉर्जेट हैवी शरारा

हैवी सूट पहनना अच्छा लगता है, तो गिन्नी की तरह ऑवर ऑल वर्क वाले ऐसे सूट स्टाइल कर सकती हैं। गिन्नी ने 3/4 स्लीव्स वाले इस जॉर्जेट कुर्ते के साथ प्लाजो और जॉर्जेट का दुपट्टा कैरी किया है। इस प्यारे से दुपट्टे की बॉर्डर को स्कैलप शेप दिया गया है, कुर्ती पर खूबसूरत बारीक काम सूट में चार-चांद लगाने का काम कर रहा है।

36
हैवी गरारा विद कंट्रास्ट दुपट्टा

शादी-पार्टी के लिए इस तरह के डिजाइन परफेक्ट हैं। गिन्नी ने हैवी पर्पल गरारा के साथ शानदार कंट्रास्ट दुपट्टा कैरी किया है। इस गरारा सेट की कुर्ती और सलवार की हेमलाइन पर शानदार एंब्रायडरी की गई है। साथ ही इसमें हैवी हैंगिंग लगाकर डिटेलिंग ऐड की गई है। 

46
पेस्टल शेड श्रग वाले सूट

उन महिलाओं को ऐसे श्रग वाले सूट ट्राई करना चाहिए जो कि अपना फैट छुपाने के साथ स्टाइलिश दिखना चाहती हैं। इस तरह के श्रग वाले सूट आपको मार्केट में कई तरह की वैराइटी में मिल जाएंगे। इस प्लेन कुर्ती की नेकलाइन पर बहुत ही मिनिमल डिजाइन के साथ कढ़ाई वाली पैंट की पेयरिंग की गई है। आप भी इसी तरह का सूट सिलवा सकती है। 

56
स्ट्रैट कट एंब्रायडरी सिल्क सूट

हरे रंग के स्ट्रैट कट सूट में गिन्नी बहुत ही ज्यादा सुंदर दिख रही हैं। सूट के नेक पोर्शन और हेमलाइन पर थ्रेड के साथ क्रिस्टल बीड्स की एम्ब्रॉयडरी की गई है, जो सूट की खूबसूरती को बढ़ा रही है। गिन्नी ने इसके साथ नीले रंग के प्रिंटेड सिल्क दुपट्टे को स्टाइल किया हुआ है।

66
सिंपल और सोबर सूट ऐसे करें स्टाइल

अगर आपको ज्यादा भरे-भरे डिजाइन वाले सूट पहनना पसंद नहीं है तो आप गिन्नी के ये 2 गॉर्जियस सूट डिजाइन से भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्निटी को दिखाते हुए गिन्नी ने प्लेन रेड कलर का सूट पहना हुआ है। साथ ही इसके दुपट्टे की बॉर्डर पर की गई कढ़ाई काफी सुंदर है। ठीक इसी तरह गिन्नी का आइवरी शरारा सेट है। जो कि उनके ओवरऑल लुक को एनहान्स करने का काम कर रहा है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos